
shameful work in hotel room in pushkar 2017
पुष्कर स्थित एक होटल में दबिश देकर पुलिस ने जुआ खेलते 9 जुआरियों को पकड़ा। जुआरियों से मोटी रकम व सात वाहन जब्त किए।
मुखबिर की सूचना पर एएसपी (दक्षिण) मोनिका सैन ने पुष्कर हाई ब्रिज पुलिया के निकट नाला क्षेत्र में होटल स्टार पैलेस में मय जाब्ता दबिश दी।
पुलिस ने कार्रवाई में पुष्कर अम्बेडकर कॉलोनी निवासी गोवर्धन, भटबाय केशव नगर निवासी गोकुल माली, वारह घाट निवासी पुष्पेन्द्र शर्मा, बड़ी बस्ती निवासी जितेन्द्र पाराशर, अब्दुल रज्जाक, छोटी बस्ती निवासी विष्णु प्रसाद को ताशपत्ती से जुआ खेलते पकड़ा।
पुलिस ने उनसे 84 हजार 198 रुपए व 7 मोटरसाइकिल ेंबरामद किए। सूचना पर पहुंची पुष्कर थाना पुलिस ने जुआ एक्ट में कार्रवाई की।
Published on:
31 Mar 2017 05:58 am
बड़ी खबरें
View Allहाथरस
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
