18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जेल में बंदी की हत्या का मामला: पुलिस प्रोड्क्शन वारंट पर कैदी को फिर से करेगी गिरफ्तार, पढ़ें क्या है पूरा मामला

केन्द्रीय कारागृह में उम्रकैद की सजा काट रहे कैदी की धारदार हथियार से हत्या के मामले में आरोपित को प्रोड्क्शन वारंट से गिरफ्तार करेगी।

2 min read
Google source verification
police arrested accused of murder case on protection warrant

अजमेर . केन्द्रीय कारागृह में उम्रकैद की सजा काट रहे कैदी की धारदार हथियार से हत्या के मामले में सिविल लाइन थाना पुलिस अदालत में अर्जी लगाकर आरोपित को प्रोड्क्शन वारंट से गिरफ्तार करेगी। मामले में हत्या व एससीएसटी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसलिए मामले की जांच पुलिस उपअधीक्षक स्तर के अधिकारी से कराई जाएगी।

सिविल लाइन थाना प्रभारी करण सिंह खंगारोत ने बताया कि मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर पन्नालाल का शव परिजन के सुपुर्द किया जा चुका है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मौके पर मौजूद कैदियों के बयान लिए गए व मौके का नक्शा भी बनाया गया।


क्या रही वजह

पुलिस जांच में यह भी पता लगाएगी कि बैरक में हमलावर कैदी अनवर की उम्र 65 वर्ष है। वह अपने भाई की हत्या के मामले में पिछले करीब 20 वर्षों से आजीवन कारावास की सजा काट रहा है। इतनी अवधि अंदर गुजारने के बावजूद वह साथी कैदी की मामूली बात को लेकर कैसे आवेश में आ गया।
उसकी मानसिक स्थिति सही नहीं थी तो फिर जेल में उसे पृथक से क्यों नहीं रखा गया या उस पर नजर क्यों नहीं रखी गई। उसका अन्य बंदियों के साथ व्यवहार कैसा रहता था इन सभी तथ्यों को जांच के दायरे में लिया जाएगा।

रंजिश की संभावनाओं पर जांच
मृतक पन्नालाल व हमलावर अनवर कोटा के हाड़ौती क्षेत्र के हैं। पुलिस जांच के दौरान उन संभावनाओं पर भी जांच करेगी कि उनकी कोई पुरानी रंजिश तो नहीं है। आरोपित अनवर ने चम्मच को धारदार हथियार का रूप देने के लिए जब उसे कहीं पत्थर पर पैना किया तब किसी सुरक्षाकर्मी या कैमरे आदि में यह हरकत नोट क्यों नहीं हुई। हथियार बनाने के लिए पूर्व नियोजित तैयारी किए जाने का पहलू भी जांच के दायरे में रहेगा।

गौरतलब है कि केन्द्रीय कारागृह में गुरुवार तड़के कैदी अनवर ने मामूली बात पर कहासुनी के बाद साथी कैदी पन्नालाल मीणा की नुकीले वस्तु से हमलाकर हत्या कर दी थी। धारदार हथियार हार्ट में घुसने से रक्त स्त्राव अधिक होने से उसकी मौत हो गई।