29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फटाफट अंदाज में पढ़ें क्राइम से जुड़ी छोटी बड़ी खबरें, जानें कैसी कैसी हुई शहर में घटनाएं

क्राइम से जुड़ी छोटी बड़ी खबरें ,जानें कैसी कैसी हुई शहर में घटनाएं

2 min read
Google source verification
crime news

wife muder husband

क्राइम से जुड़ी छोटी बड़ी खबरें ,जानें कैसी कैसी हुई शहर में घटनाएं


मारपीट के तीन आरोपी और गिरफ्तार

नसीराबाद. सम्प्रदाय विशेष के युवक द्वारा घर में घुसकर मारपीट करने के प्रकरण में पुलिस ने तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार फूलागंज निवासी जुबैद उर्फ जुनैद, मौहम्मद इरफान व वसीम अकरम ने चटाई मौहल्ला निवासी महेन्द्र पथरिया के घर में घुसकर मारपीट की थी। पुलिस ने बुधवार की देर रात तीनों को गिरफ्तार कर गुरुवार को अदालत में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। गौरतलब है कि प्रकरण में एक आरोपी फूलागंज निवासी कासिम पूर्व में गिरफ्तार होकर जेल जा चुका है। एक अन्य आरोपी साहिल अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। उल्लेखनीय है फेसबुक पर धार्मिक टिप्पणी के बाद विवाद शुरू हुआ था।

अतिक्रमण हटाने व चिन्हीकरण के लिए मांगा जाब्ता

नसीराबाद. छावनी परिषद के मुख्य अधिशाषी अधिकारी होशियार सिंह मीणा ने जिला कलेक्टर व जिला पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर नगर में हो रखे अतिक्रमणों को हटाने व अतिक्रमणों का चिन्हीकरण करने के लिए पुलिस जाब्ते की मांग की है।


छावनी परिषद के मुख्य अधिशाषी अधिकारी ने जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को लिखे पत्र में बताया कि 3 मई 2017 को भी उन्होंने उपखण्ड अधिकारी व पुलिस उपअधीक्षक को पत्र लिखकर अवैध अतिक्रमण हटाने व चिन्हीकरण करने के लिए पचास पुलिस कांस्टेबल जिसमे महिला पुलिस भी शामिल हो कि मांग की गई थी। किन्तु उन्हें पुलिस सहायता नहीं दी गई। उन्होंने बताया कि छावनी परिषद प्रशासन ने 2 मई को सुबह 9 बजे अवैध अतिक्रमणों के चिन्हीकरण का समय निर्धारित किया है। इसलिए 2 मई को पचास पुलिस कांस्टेबल मय महिला कांस्टेबलों के उपलब्ध कराए जाए।

हत्या के आरोपी से सरिया बरामद

नसीराबाद. सदर थाना पुलिस ने गत दिनो निकटवर्ती ग्राम बाघसूरी निवासी बाबूलाल से मारपीट कर उसकी हत्या कर देने के आरोपी बाघसूरी निवासी सोहनलाल से रिमाण्ड अवधि के दौरान गुरुवार को मारपीट में काम में लिया सरिया बरामद कर लिया। गौरतलब है कि बाघसूरी निवासी बाबूलाल गत 2 अप्रैल को अपनी पुत्री के साथ मोटरसाइकिल पर ब्यावर जा रहा था कि ग्राम बाघसूरी के समीप ही आरोपी ने उसके साथ गंभीर रूप से मारपीट की थी जिससे वह घायल हो गया था और उपचार के दौरान रविवार को दम तोड़ दिया था।