26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आप भी हो जाएंगे हैरान जब जानेंगे कचरा बीनने वाली महिलाओं की करतूतों को

अलवर गेट थाना पुलिस ने दोपहर शहर के नकबजन गिरोह का पर्दाफाश कर तीन महिलाओं समेत एक गुर्गे को गिरफ्तार किया है

2 min read
Google source verification
police arrested three ladies and man who theft in houses

अजमेर . अलवर गेट थाना पुलिस ने रविवार दोपहर शहर के नकबजन गिरोह का पर्दाफाश कर तीन महिलाओं समेत एक गुर्गे को गिरफ्तार किया है जबकि गिरोह का सरगना व कुख्यात नकबजन पुलिस कार्रवाई भनक लगते ही भाग गया। पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश में जुटी है। पुलिस ने गिरोह से चोरी के माल समेत लोडिंग टेम्पो बरामद किया है। पुलिस को नकबजन गिरोह से शहर में चोरी की वारदातें खुलने की उम्मीद है।
थानाप्रभारी हरिपाल सिंह बताया कि रविवार को गश्ती दल में शामिल कांस्टेबल श्याम सिंह व सियाराम ने तीन महिलाओं को संदिग्ध हालात में घूमते देखा।

पुलिस के जवान उन तक पहुंचते उससे पहले महिलाओं ने अपने हाथों का सामान इधर-उधर कर दिया। श्यामसिंह व सियाराम ने मामले की सूचना थाने पर दी। इस पर हैड कांस्टेबल सुरेन्द्रसिंह, सिपाही जगदीप, मनीष, लीलाराम, देवाराम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए भगवान गंज सांसी बस्ती के रास्तों पर मुस्तैद हो गए। तीनों महिलाओं के साथ भगवान गंज सांसी बस्ती निवासी किरण उर्फ करण पुत्र जनक सांसी लोडिंग टैम्पो के साथ पहुंचा।

इस पर पुलिस ने किरण उर्फ करण, मोनिका पत्नी सोनू उर्फ सोनिया, रचना उर्फ आरती पत्नी करण, रमीला पत्नी बजरंग सांसी को दबोच लिया। पुलिस ने टैम्पो में जेबीसी मशीन के पाट्र्स और स्क्रेप बरामद किया। थाने पर पूछताछ में आरोपितों ने नाका मदार जेपी नगर निवासी विनोद पुत्र खेमचन्द आसनानी के मकान और घर के बाहर खड़ी जेसीबी के पाट्र्स चोरी करना कबूल किया। पुलिस ने तीनों के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज किया है।

सरगना की है तलाश
पुलिस को गिरोह के सरगना सोनू उर्फ सोन्या की तलाश है। वारदात में सोनू की भी लिप्तता आई है लेकिन पुलिस की कार्रवाई की भनक लगते ही वह भाग गया। सोनू के खिलाफ शहर के कई थानों में नकजबनी के कई मामले दर्ज हैं। आरोपित के पूर्व में गिरफ्तारी के दौरान आरोपित से पुलिस ने विदेशी मुद्रा चोरी का मामला सामने आया है।

दो दिन पहले भी चोरी
पुलिस के मुताबिक गिरोह ने नाका मदार जेपी नगर में दो दिन पहले भी विनोद आसनानी के मकान में चोरी की वारदात अंजाम दी। आसनानी ने मामले में पुलिस को शिकायत दी थी। तब से पुलिस आसनानी और जेपी नगर में सक्रिय चोर गिरोह पर नजरें रखे हुए थे।

यूं उड़ाते हैं माल
प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया कि गिरोह में शामिल महिलाएं कचरा बीनने के नाम पर प्लास्टिक के कट्टे लेकर शहर में रिहायशी इलाकों में घूमती रहती है। ज्यों ही सूना मकान नजर आता है। महिलाएं वारदात अंजाम देकर फिर से कचरा बीनने में जुट जाती है। इधर टैम्पो लेकर तैयार करण उनका इशारा मिलते ही इलाके में पहुंच जाता है। जो चोरी का माल डालकर सीधे बस्ती की तरफ लौट जाता है।

चोरी के माल से मौज
गिरोह का सरगना सोनू चोरी के माल से मौज उड़ाता है। आरोपित चोरी की वारदातों में मिलने वाली ज्वैलरी को गोल्ड फाइनेंस कम्पनी में गिरवरी रखकर ऋण उठाता है। इससे उसको न तो चोरी की ज्वैलरी बेचने के लिए मशक्कत करनी पड़ती है। साथ ही ऋण नहीं अदा करने पर भी चोरी के माल की अच्छी कीमत मिल जाती है।