अजमेर. शहर में आए दिन हो रही सूने मकानों में चोरी की घटनाओं के मध्य नजर रखते हुए पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने एक विशेष टीम गठित की और बताया कि घटनास्थल पर मिले साक्ष्यों के आधार पर संदिग्ध व्यक्तियों को निगरानी एवं अनुसंधान क्या तब जाकर आरोपियों को चयनित किया।
Read More : पशुपालकों ने किया कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन………. देखिए वीडियो
मुखबिर की सहायता से मुख्य सरगना आरोपी ललित सोगरा उम्र 23 साल निवासी टोंक दूसरा आरोपी तरुण सोलंकी सिंधी मोची उम्र 19 साल निवासी हनुमान मंदिर के पास शमशान रोड डीसा गुजरात का रहने वाला है। जो आदर्श नगर क्षेत्र में किराए के मकान में रह रहे थे । सूने मकानों में चोरी की वारदात को कबूल किया है। आदर्श नगर में 3 चोरियां तथा रामगंज में एक चोरी करना कबूल किया है । आगे अनुसंधान जारी है।
Read More : Students Protested फिल्म पानीपत के विरोध में छात्रों ने किया विरोध प्रदर्शन………….. देखिए वीडियो