
police cop send porn vedios to women in ajmer
आमजन में विश्वास, अपराधियों में डर। राजस्थान पुलिस के इस ध्येय वाक्य को जिला पुलिस के एक सिपाही ने अपनी करतूत से बेमानी साबित कर दिया है।
सिपाही ने पहले वर्दी का रोब दिखाकर एक विवाहित महिला को प्रेमजाल में फांसने की कोशिश की। लेकिन मंसूबा नाकाम होने पर पिछले छह माह से सोशल मीडिया पर उसे अश्लील वीडियो और मैसेज भेजकर उसका जीना हराम कर रखा है। सिपाही की हरकतों और धमकियों से विवाहिता और उसका परिवार इतना खौफजदा है कि वह उसकी शिकायत तक नहीं कर पा रहे हैं।
क्रिश्चियन गंज थाने के शास्त्रीनगर चौकी में तैनात सिपाही ने क्षेत्र की ही रहने वाली विवाहिता के सुखी पारिवारिक जीवन में जहर घोल दिया है। गत छह माह में सिपाही ने पीडि़ता के मोबाइल फोन पर व्हाट्सएप से अश्लील वीडियो व मैसेज भेजकर अश्लीलता की हदें पार कर दी।
विवाहिता ने जब पुलिस कार्रवाई की चेतावनी दी सिपाही ने उसको और उसके परिवार को धमकाना शुरू कर दिया। यहीं नहीं सिपाही अपने आलाधिकारियों पर पीडि़ता शिकायत पर कार्रवाई न करने का दबाव बनाए हुए हैं। इससे विवाहिता का परिवार खासा दहशत में है।
कार्रवाई में फंसाने की धमकी
विवाहिता की ओर से ओर से कोई जवाब नहीं होने पर सिपाही उसके पति को झूठे मुकदमे में फंसाने तक की धमकी दे चुका है। आरोपित अपने मित्रों के साथ पीडि़ता के पति की गैरमौजूदगी में उसके घर जाकर दरवाजा खटखटाने के साथ राह चलते उसके साथ अश्लील हरकतें कर चुका है।
पति से पहले से थी पहचान
पीडि़ता ने बताया कि सिपाही की उसके पति से पहचान थी। वह पहली बार जुलाई-2016 को उसके बेटे के जन्मदिन पर घर आया था। उसके बाद उसका घर आने का सिलसिला शुरू हो गया। पीडि़ता की ओर से पति के घर पर न होने की कहने के बावजूद सिपाही लगातार घर आकर उसे परेशान करता रहा। बच्चे के हाथ से मोबाइल फोन लेकर उसने नम्बर हासिल कर लिए। उसके बाद से अश्लील मैसेज और वीडियो भेजने का सिलसिला शुरू हो गया।
...कैसे उठाए आवाज!
जहां पुलिस महानिरीक्षक(अजमेर रेंज) मालिनी अग्रवाल और एसपी नितिनदीप ब्लग्गन ने महिलाओं को सख्त बनाने के लिए 'आवाजÓ सरीखा अभियान चलाया। लेकिन जिला पुलिस के सिपाही की हरकतों ने पुलिस की छवि को सुधारने की बजाए धूमिल कर दिया।
पीडि़ता अपनी शिकायत दे। दोषी सिपाही के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
-नितिनदीप ब्लग्गन, पुलिस उप महानिरीक्षक व पुलिस अधीक्षक
Published on:
06 Jan 2017 07:27 am
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
