
Police action due to election
धौलपुर. पड़ोसी जिले भरतपुर के रूपवास व मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत के बाद जिले में शराब के अवैध कारोबार से जुड़े लोगों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। जिले के सभी थाना पुलिस की ओर से अवैध कारोबार पर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस व आबकारी विभाग संयुक्त तौर पर अभियान चलाते हुए शराब के अवैध कारोबार को रोकने के प्रयास में जुटी गई है। अब तक अभियान में 336 पाऊच व करीब 250 पव्वे अवैध शराब जब्त की है।
जिला पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत के निर्देशन में अवैध शराब के कारोबार पर शुरू किया गया अभियान जारी है। इसी क्रम में बसई डांग थाना पुलिस ने कार से शराब की तस्करी करने के आरोप में रविन्द्र सिंह निवासी हाउसिंग बोर्ड थाना कोतवाली, आशीष शर्मा निवासी पुरानी छावनी थाना सदर को गिरफ्तार किया व 336 ट्रेटापैक पाउच शराब जब्त की है। मनियां थाना पुलिस ने लीलाधर निवासी गांव कलुआपुरा थाना मनियां को गिरफ्तार कर उसके 62 पव्वे अवैध देसी शराब बरामद की है।
थाना क्षेत्र के गांव ऐदलपुर पुलिया के पास से अवैध रूप से अवैध रूप से शराब बेचते हुए संजय उर्फ संजू निवासी गांव विरौंधा को गिरफ्तार किया गया है। इसी क्रम में सरमथुरा थाना पुलिस ने गांव सुनकई निवासी मनीराम को गिरफ्तार करते हुए 58 पव्वे बरामद किए है। सैप ऊ पुलिस ने पप्पू कुश्वाह को गिरफ्तार कर
61 पव्वे अवैध शराब जब्त की।
दिहौली थाना पुलिस ने गांव पहाड़ी निवासी सोनू को 56 पव्वों के साथ गिरफ्तार किया है। इसी क्रम में राजाखेड़ा पुलिस ने 59 पव्वों सहित प्रमोद कुमार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ करते हुए अवैध शराब के कारोबार में लिप्त मुख्य माफियाओं तक पहुंचने के प्रयास शुरू कर दिए है।
आदर्श नगर गांव में विशेष निगरानी के निर्देश
जिला पुलिस अधीक्षक केसर सिंह ने बताया कि शहर के समीपवर्ती गांव आदर्श नगर में लम्बे समय से अवैध शराब का कारोबार चल रहा है। यहां शराब के अवैध कारोबार को रोकने के मद्देनजर संबंधित थाना पुलिस को नियमित तौर पर निगरानी रखने के निर्देश दिए गए है। आदर्श नगर गांव में पूर्व में कई बार कार्रवाई करते हुए शराब के अवैध कारोबार को रोकने के प्रयास किए जाते है, लेकिन यहां लम्बे समय से चल रहा कारोबार पुलिस व आबकारी विभाग की कार्रवाई के बाद फिर से शुरू हो जाता है। ऐसे में पुलिस ने यहां नियमित तौर पर निगरानी रखने के लिए विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया है।
अवैध शराब की सूचना को आगे आएं आमजन
जिला पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने बताया कि जिले में कहीं भी किसी भी स्थान पर शराब का अवैध कारोबार व हथकड़ शराब बेची जा रही हो, इसके लिए आगे आकर आमजन को आगे आकर सहयोग करना होगा। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएंगा, इस पर पुलिस की ओर से तुरंत कार्रवाई की जाएंगी।
Published on:
01 Feb 2021 11:19 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
