अजमेर

गर्भपात के पांच दिन बाद भी नहीं पहुंची थाना पुलिस

-अजमेर के जनाना अस्पताल में भर्ती है अराईं थाना क्षेत्र की किशोरी  

less than 1 minute read
May 18, 2023
गर्भपात के पांच दिन बाद भी नहीं पहुंची थाना पुलिस,गर्भपात के पांच दिन बाद भी नहीं पहुंची थाना पुलिस,गर्भपात के पांच दिन बाद भी नहीं पहुंची थाना पुलिस

अजमेर. पंद्रह साल की किशोरी का जनाना अस्पताल में गर्भपात के पांच दिन बाद भी संबंधित थाना पुलिस अस्पताल नहीं पहुंची है। जबकि अस्पताल और मेडिकल फोरेंसिक विभाग संबंधित थाने में पांच दिन पहले सूचना दे चुका है।चिकित्सक ने थाने पर दी थी सूचना

राजकीय जनाना अस्पताल में गत 13 मई को अरांई थाना क्षेत्र की किशोरी को गर्भपात के लिए लाने पर जनाना अस्पताल प्रशासन ने एमएलसी मानकर जेएलएन अस्पताल के फोरेंसिक मेडिसन विभाग को सूचित करने पर रेजीडेंट मेडिकल ज्युरिस्ट डॉ. सुरेन्द्र जाटोल ने संबंधित थाने में इत्तला दी थी। लेकिन 5 दिन बाद भी संबंधित थाना पुलिस ने पीडि़ता की कोई सुध नहीं ली। मामले में अरांई थानाप्रभारी गुमान सिंह से बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनसे सम्पर्क नहीं हो सका।

सुरक्षित रखा भ्रूण

इधर, जनाना अस्पताल में भर्ती किशोरी को चिकित्सक छुट्टी देना चाहते हैं लेकिन थाना पुलिस के अस्पताल नहीं पहुंचने से ऐसा नहीं कर पा रहे। गर्भपात के बाद भ्रूण को मेडिकल फोरेंसिक विभाग में सुरक्षित रखा गया है।

हो सकता है डीएनए टेस्ट

चिकित्सकों के मुताबिक पुलिस कार्रवाई की स्थिति में सुरक्षित रखे भ्रूण का डीएनए टेस्ट करवाया जाएगा।

इनका कहना है. . .

संबंधित थाना पुलिस से प्रकरण दिखवाया जाएगा।

-वैभव शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण)

एएसपी त्रिपाठी ने किया पदभार ग्रहण
अजमेर. अति. पुलिस अधीक्षक महिला और बाल अत्याचार के पद पर बुधवार को एएसपी लोकेश त्रिपाठी ने पदभार ग्रहण किया। उन्होंने कहा कि अजमेर में महिलाओं पर बढते अत्याचार की रोकथाम उनका ध्येय रहेगा। वे जयपुर से पदोन्नत होकर अजमेर आएं हैं। सर्राफा संघ के अध्यक्ष अशोक बिन्दल, रिखब सुराना, सत्यनारायण वैष्णव, प्रदीप गौड, सन्तोष कंवर राठौड, रेखा-नैना त्रिपाठी ने उनका स्वागत किया।

Published on:
18 May 2023 03:32 am
Also Read
View All

अगली खबर