22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां पुलिस के वज्र का प्रहार, अपराधियाें में मची भगदड़ 48 पकड़े

अपराधियों पर कसा शिकंजा

less than 1 minute read
Google source verification

अजमेर

image

Amit Kakra

Apr 25, 2023

यहां पुलिस के वज्र का प्रहार, अपराधियाें में मची भगदड़ 48 पकड़े

यहां पुलिस के वज्र का प्रहार, अपराधियाें में मची भगदड़ 48 पकड़े

ब्यावर. सदर थाना पुलिस ने ऑपरेशन व्रज प्रहार के तहत 48 जनों को गिरफ्तार किया। इसमें अवैध शराब व अवैध खनन के चार-चार प्रकरण बनाए एवं आठ जनों को गिरफ्तार किया। अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों की महिमा मंडन करने वाले 34 जनों को भी गिरफ्तार किया। इसके अलावा पुलिस ने छह वारंटियों को भी पकडा। पुलिस की ओर से सोशल मीडिया पर अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों का महिमा मंडन करने वाले लोगों पर नजर है। ऐसे लोगों को सूचीबद्ध किया जा रहा है। सदर थानाधिकारी सूर्यभानसिंह ने बताया कि ऑपरेशन व्रज प्रहार के तहत के तहत अलग-अलग मामलों में 48 जनों को पकड़ा गया है। पुलिस ने अभियान चलाकर अवैध शराब व अवैध खनन के कारोबार से जुड़े चार-चार जनों को पकड़ा। पुलिस पिछले कई दिनों से अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों का महिमा मंडन करने वालों को भी सूचीबद्ध कर रही है। इसमें आदतन अपराधी, हिस्ट्रीशिटर, हार्डकोर अपराधियों का महिमा मंडन कर खौफ का माहौल बनाने वाले शामिल है। इसके तहत ही पुलिस ने 34 जनों को शांतिभंग में पकडा है। अपराध प्रवृति के लोगों का महिमा मंडन नहीं करने की समझाइश की।