19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत बंद में शामिल हुड़दंगियों पर पुलिस ने कसा शिकंजा, अब तक दस को जेल 12 के खिलाफ मुकदमे दर्ज

अजमेर बंद के दौरान पुलिस और आमजन के साथ मारपीट, तोडफ़ोड़ व लूटपाट के मामले में पुलिस सख्त कार्रवाई का मन बना चुकी है ।

2 min read
Google source verification
police took action against people who involved in bharat band violence

अजमेर . अजमेर बंद के दौरान पुलिस और आमजन के साथ मारपीट, तोडफ़ोड़ व लूटपाट के मामले में पुलिस सख्त कार्रवाई का मन बना चुकी है। पुलिस ने सोमवार को जिलेभर में 12 मुकदमे दर्ज किए हैं। वहीं अब हुड़दंग मचाने वाले लोगों को चिह्नित करने के लिए सीसीटीवी फुटेज, फोटोग्राफ और विडियो की मदद ली जा रही है। सिविल लाइंस थाना पुलिस ने मंगलवार शाम को भूणाबाय में लूटपाट व तोडफ़ोड़ के दस आरोपितों को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए गए।

बंद के दौरान पुलिसकर्मियों से मारपीट, तोडफ़ोड़ के मामले में मुख्यालय से दिशा निर्देश के बाद जिला पुलिस ने भी हुड़दंगियों से सख्ती से निपटने की कवायद तेज कर दी है। पुलिस शहर में तोडफ़ोड़, आगजनी और पुलिसकर्मियों पर हमला करने के आरोपितों को चिह्नित करने के लिए अभय कमांड सेंटर के सीसीटीवी फुटेज, कलक्ट्रेट पर उपद्रव के दौरान बनाए गए वीडियो की मदद ली जा रही है। हालांकि पुलिस ने अब तक समिति के पदाधिकारी व पूर्व विधायक डॉ राजकुमार जयपाल, पूर्व मेयर कमल बाकोलिया, डॉ. राकेश सिवासिया समेत 17 जनों को राजकार्य में बाधा, तोडफ़ोड़ में आरोपित बनाया है।

पुलिस ने शांतिभंग में जमानत के बाद भूणाबाय में कपड़े की दुकान में तोडफ़ोड़, लूटपाट के मामले में गिरफ्तार विशाल चौहान, पप्पू, शंकरलाल, त्रिलोकचन्द, रवि नरवाल, रामेश्वर, लोकेश, श्यामा, योगेश, गोपाल को अदालत में पेश किया। अदालत ने पुलिस के रिमांड की अर्जी को खारिज करते हुए आरोपितों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया।

यहां मुकदमे दर्ज
-क्रिश्चियन गंज थाने में रीजनल कॉलेज के सामने रामसापीर ट्रेडर्स के यहां तोडफ़ोड़ के मामले में दिनेश जाजड़ा ने त्रिलोकनगर निवासी श्याम पुत्र छुट्टनलाल समेत अन्य के खिलाफ मारपीट, तोडफ़ोड़ व सामान चोरी का मुकदमा दर्ज कराया।

कोतवाली थाने में आगरा गेट देना बैंक के सामने बंद समर्थकों की ओर से कार में तोडफ़ोड़ पर बक्साराम की ओर से अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज।

-सिविल लाइन्स थानाप्रभारी करण सिंह ने कलक्ट्रेट पर सरकारी कर्मचारियों से मारपीट व सरकारी वाहनों को क्षतिग्रस्त करने के मामले में राजकुमार जयपाल, जितेन्द्र, अशोक सुकरिया, कमल बाकोलिया, जगदीश, विजय नागौरा, डॉ. राकेश सिवासिया समेत 10 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।


-क्लॉक टावर थानाप्रभारी ने ट्राम-वे स्टेशन पर राजकार्य में बाधा व सरकारी वाहन को क्षतिग्रस्त करने के लिए हीरालाल जीनगर, राहुल उर्फ पिटया, रवि उर्फ बिल्डिंग, रोहित, राहुल, सागर, दिनेश, अमन, जितेन्द्र, हेमन्त व 30-40 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

-गंज थाने में फंवारा चौराहा पर सिटी बस में तोडफ़ोड़ पर बलदेव सिंह की शिकायत पर 20-25 जनों के खिलाफ मुकदमा
-