24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना वारियर’ से कम नहीं डाक कर्मचारी

संचारमंत्री भी ट्वीट के जरिए कर चुके हैं अजमेर की तारीफ अवकाश के बावजूर देर रात्रि तक दे रहे हैं सेवा जिला प्रशासन व पेंशन विभाग ने मांगी मदद

2 min read
Google source verification
moneylenders

moneylenders

अजमेर.कोरोना corona महामारी से यूं तो सरकारी महमकों से लेकर आमजन तक जूझ रहा है। डॉक्टरों,चिकित्साकर्मियों,पुलिस तथा प्रशासन की इसमें प्रमुख भूमिका हैं। इन्हें कोराना वारियर Warrier माना जा रहा है। यह काम भी इसी तरह का ही कर रहे हैं। लेकिन इनके साथ ही कुछ ऐसे भी लोग और विभाग हैं जिनकी भूमिका कोरोना वारियर से कम नहीं आंकी जा सकती। इनमें डाक विभाग india post भी प्रमुख है। डाककर्मी लकवाग्रस्त,कैंसर पीडि़त,सिलकोसिस बीमारी से पीडि़त सहित बुजुर्गो को भी संकट के इस समय में उनके घर जा कर बैंक खाते का पैसा सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवा सहायक की भूमिका निभा रहे हैं। वह भी सिर्फ एक फोनकॉल पर। कई डाककर्मी तो सार्वजनिक अवकाश के बावजूद अपनी सेवाएं दे रहे है। डाक कार्मिक भी देर रात्रि तक सेवाएं देते हुए जरूरतमंद लोगों को उनके घर पर ही जा कर उनके बैंक खातों का पैसा,पेंशन,जनधन खाते का पैसा देने,सभी तरह के रीचार्ज,बिलों का भुगतान,ऋण की किश्तें जमा करवाने,विशेष वाहनों के जरिए मेडिसिन पार्सल पहुंचाने सहित अन्य सेवा दे रहे हैं। डाक विभाग से तो खुद जिला प्रसाशन व पेंशन विभाग ने भी मदद मांगी है। ऐसे में इनकी भूमि कोरोना वारियर से कम नहीं आंकी जा सकती। अजमेर में हो रहे इस कार्य की तो खुद संचारमंत्री रवि शंकर प्रसाद ट्वीट कर तारीफ कर चुके हैं।

असहायों का सहारा बने डाककर्मी

पालबीचला में लकवाग्रस्त व्यक्ति के फोन पर डाककर्मी उनके घर पहुुचें और पेंशन उपलब्ध करवाइ। ब्यावर में सिलकोसिस से पीडि़त व्यक्ति को पेंशन उसके घर पर दी गई। पुष्कर के नांद में एक कैंसर पीडि़त चलने फिरने में असमर्थ वृद महिला महिला को उसके घर पर पेंशन राशि आधार एनेबल्ड पेमेंट सिस्टम (एईपीएस) माध्यम से उपलब्ध करवाई गई। दरगाह क्षेत्र में एक वृद्ध महिला फोन पर डाककर्मी ने ड्यूटी खत्म होने के बावजूद रात्रि 9.30 बजे जा कर भुगतान उपलब्ध करवाया। इससे सोश्यल डिस्टेंसिंग की पालना भी हो रही है।

अजमेर आईपीपीबी दूसरे नम्बर पर

राजस्थान में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (आईपीपीबी) की 33 ब्रांच है। इसमें अजमेर ब्रांच ने 13 हजार 710 बैंक ग्राहकों को सर्वाधिक 3 करोड़ 28 लाख 18 हजार 834 रुपए का भुगतान कर राज्य में दूसरा स्थान हासिल किया है। लॉक डाउन के अवधि में डाक विभाग ने अजमेर मंडल ने 9 हजार 370 बैंक ग्राहकों को 2 करोड़19 लाख 5011 रुपए का भुगतान किया। इसमें से केवल प्रधान डाकघर अजमेर के स्टाफ ने ही 2266 बैंक के ग्राहकों को 50 लाख 10 हजार 700 रुपए का भुगतान कर अजमेर डाक मंडल राज्य में छठे स्थान रहा।तीन डाकियों को होना पड़ा कोरेंटाइन

मुस्लिम मोची मोहल में कोरोना संक्रमित पाए जाने पर इस क्षेत्र में डाक वितरण व एईपीएस के तहत भुगतान करने वाले पोस्टमैन किशनलाल,नितेश चौहान व राजेन्द्र कुमार फु लवारी को क्वारेंटाइन में भेजना पड़ा।

इनका कहना है

लॉक डाउन के कारण सभी वर्ग के लिए सेवाभाव से कार्य कर रहे हैं। डाककर्मी भी कोराना वारियर की तरह अपनी सेवा देने के लिए तत्पर हैं। फोन आने के बाद डाककर्मी वित्तीय मदद के लिए पहुंच जाते हैं। कई कर्मचारी अवकाश के दिन भी तो अधिकतर कर्मचारी देर रात्रि तक अपनी सेवा दे रहे हैं।

पवन कुमार शर्मा,प्रवर अधीक्षक (डाकघर) अजमेर मंडल

read more:
Corona impact:अंडरटेकिंग पर जलदाय विभाग को कनेक्शन देने से अजमेर डिस्कॉम का इनकार


बड़ी खबरें

View All

अजमेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग