23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आप नहीं चल सकते तो हम आ गए .फोन आते ही लकवाग्रस्त मरीज के पास पहुंचे पोस्टमैन

घर जा कर पेंशन की राशि थमाई अजमेर डाक विभाग की मंत्री ने ट्वीट से तारीफ डाक विभाग घर-घर पहुंचा रहा बैंकों का पैसा

2 min read
Google source verification
postal

Postman

भूपेन्द्र सिंह

अजमेर.कोरोना corona महामारी से संघर्ष के बीच हजारों अच्छी-बुरी कहानियां हवाओं में तैर रही हैं। एेसे ही एक कहानी है अजमेर के पालबीसला palbisla क्षेत्र के लकवाग्रस्त paralyzed मरीज patientकी जिसके लिए पोस्टमैन postman देवदूत बन कर पहुंचे। डाकियों ने मजबूर व्यक्ति के घर जा कर पेंशन की राशि थमाई तो वह भी भाव विभोर हो गया। अजमेर डाक विभाग india post के इन कामों की खुद केन्द्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ravi shankar prasad ने ट्वीट tweet कर तारीफ की है। यह मामला है पाल बीसला रामदेव मंदिर के पास रहने वाले गोविंद राम बैरवा का जिन्होंने अजमेर के जीसी रोड डाकघर को फोन कर अपनी परेशानी बताते हुए मदद मांगी। इस पर पोस्टमैन भूपेन्द्र सिंह राठौड़ व अशोक कुमार दमामी गोविंद राम के घर पहुंचे और उनके यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के के खाते से आधार इनेबल्ड पेमेट सिस्टम के माध्यम से 1000 रुपए का भुगतान किया। गोविंद राम के घर से बैंक २ किमी दूर है। वे पिछले 5 वर्षों yearsसे लकवाग्रस्त है तथा चलने फिरने में असमर्थ हैं।

अब तक70 लाख 73 हजार का भुगतान

डाक विभाग ने इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक bank (आईपीपीबी) के माध्यम से यह सुविधा नि:शुल्क उपलब्ध करवाई जा रही है। अजमेर डाक मंडल द्वारा 16 अप्रेल तक3 हजार442 लाभार्थियों को70 लाख 73 हजार 880 रूपए का भुगतान किया जा चुका है। अजमेर डाक मंडल एईपीएस माध्यम से भुगतान के मामले में राजस्थान के 24 डिवीजनों में छठे स्थान पर है। डाक विभाग द्वारा इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के माध्यम से दिए जाने वाली सेवाओं का उपयोग कर जनधन खाताधारकों एवं पेंशनर्स का भुगतान डोर टू डोर प्राप्त कर सकते हैं।

बैंकों की लाइन में लगने की जरूरत नहीं

अजमेर मंडल के प्रवर अधीक्षक पवन कुमार शर्मा ने बताया कि सीधे लाभ हस्तांतरण जनधन योजना राशि,सामाजिक सुरक्षा पेंशन,कोविड-19 की अनुग्रह राशि,प्रधानमंत्री किसान समृद्धि योजना की राशि इत्यादि जो इंडिया पोस्ट पेंमेंट बैंक के खातों में जमा हुई है, का भुगतान डाकघर द्वारा किया जा रहा है। लाभार्थियों की राशि किसी भी बैंक में जमा हो रही है एेसे लाभार्थियों की जमा राशि का भुगतान भी डाक विभाग द्वारा आधार इनेबल्ड पेमेट सिस्टम के माध्यम से डोर टू डोर सुविधाए निकटतम डाकघर के माध्यम से किया जा रहा है। इसके लिए लाभार्थी का बैंक खाता आधार से लिंक होना चाहिए।

read more: लॉकडाउन तक वकीलों को काला कोट पहनने से छूट