अजमेर

बिजली चोरी वाले इलाकों में होगी बिजली कटौती

विद्युत छीजत में कमी करने का तलाशा फार्मूला

2 min read
Aug 13, 2020
-विविकं का वसूली अभियान जारी, 4 सौं उपभोक्ताओं से वसूले 8.35 लाख -निगम को दिए नोटिस की भी मियाद पूरी, निगम ने मांगा 7 दिन का समय

अजमेर.अजमेर डिस्कॉम ajmer discom के ज्यादा विद्युत छीजत वाले electricity theft क्षेत्रों areas में बिजली कटौती Power cuts की जाएगी। छीजत में कमी लाने के लिए यह फार्मूला निकाला गया है। इसके लिए जयपुर में विद्युत निगमों के चेयरमैन से मंजूरी भी जारी हो चुकी है। 11 केवी के ऐसे फीडर जहां छीजत अधिक है वहां बिजली कटौती होगी। इन फीडरों पर छीजत का लक्ष्य 15 प्रतिशत कम लाना होगा। अजमेर सिटी व जिले के 10 सब डिवीजन के10 फीडर बिजली कटौती के दायरे में हैं। इनकी छीजत 45 फीसदी से ज्यादा है।
यहां सर्वाधिक बिजली चोरी

अजमेर सिटी व जिला सर्किल के मायला, केलवास, मोतीसर, थोरिया, ब्रिक्रिचयावास, नोनांदपुरा, रोडावास, नवलखा, मवासिया व हनूतिया फीडर बिजली कटौती के दायरे में हैं। यहां छीजत 45.84 से 67 प्रतिशत तक है।
बिजली चोरी का आरोपी गिरफ्तार
अजमेर. अजमेर विद्युत वितरण निगम ने बिजली चोरी के मामले में जुर्माना जमा नहीं करवाने पर भिनाय उपखंड क्षेत्र के आरोपी उपभोक्ता प्रभुलाल पुत्र तेजू जाट निवासी लामगरा को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी विद्युत चोरी निरोधक पुलिस थाना किशनगढ़ रामेश्वर सिंह ने बताया की उपभोक्ता को घरेलू विद्युत मीटर से कृषि की मोटर चलाते हुए पकड़ा गया था। जिस पर विद्युत चोरी अधिनियम के तहत वीसीआर भरते हुए 40 हजार 321 का जुर्माना किया गया मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपी को गुरुवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
टाटा पावर ने शहर में पकड़ी बिजली चोरी

अजमेर. अजमेर शहर में टाटा पावर ने बिजली चोरी के दो मामले पकड़े हैं। पहला मामला महेश अग्रवाल महाराष्ट्र मंडल हाथीभाटा का है। यहां 11.5 किलोवाट का लोड पाया गया। दूसरे मामले में सोमलपुर निवासी नुसाहर कवर के यहां बिजली चोरी पकड़़ी गई। उपभोक्ता पर 1 लाख 15 हजार 873 रुपए का जुर्माना लगाया गया। टाटा पावर के अनुसार जुलाई तक 79 मामले बिजली चोरी के सामने आए। जिसमें से लगभग 56 मामले बिजली चोरी व 23 विद्युत दुरुपयोग के थे। इस वर्ष 278 किलोवाट की बिजली चोरी पकड़ते हुए 21 लाख का जुर्माना लगाया गया है।

Published on:
13 Aug 2020 09:47 pm
Also Read
View All

अगली खबर