26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिजली की फ्रिक्वेंसी पहुंची 50.2 हर्टज

इससे अधिक पर बंद करने पड़ते विंड पावर प्लांट कंट्रोलरूम से रखी नजर,डिस्कॉम ने ली राहत की सांस 9 मिनट के लिए घरों की लाइटें हुई बंद

less than 1 minute read
Google source verification
ajmer discom

ajmer discom

अजमेर.कोराना वायरस से बचाव के जतन व लॉकडाउन को लेकर प्रधानमंत्री के रविवार को रात्रि 9 बजे 9 मिनट के लिए लाइट बंद कर मोमबत्ती,टार्च जलाने के नागरिकों से आह्वान को लेकर अजमेर विद्युत वितरण निगम ने कंट्रोल रूम के जरिए व्यवस्था पर नजर रखी। डिस्कॉम एमडी वी.एस.भाटी ने बताया कि बिजली की फ्रिक्वंसी पर नजर रखी जा रही थी। आमतौर पर डिस्कॉम में यह फ्रिक्वेंसी 49.2 से 50 हर्टज के बीच रहती है। रविवार रात्रि को यह 9 बजे से 9.9 बजे के दौरान 50.2 हर्टज पर पहुंच गई। यदि इससे अधिक पहुंचते तो बिजली उत्पादन प्लांट बंद करने पड़ते। हमने विंड पावर प्लांट बंद करने का निर्णय पहले ही कर रखा था लेकिन इसकी जरूरत नहीं पड़ी।

सप्लाई व्यवस्था पर बरकार रखने के तथा अन्य विभागों से सामांजस्य बनाए रखने के लिए अधिशासी अभियंताओं की ड्यूटी 220 केवी ग्रिड सब स्टेशन (जीएसएस) पर लगाई गई। निगम के प्रबन्ध निदेशक वी.एस.भाटी ने इसके लिए सभी संभागीय मुख्य अभियंताओं को डिस्कॉम के किसी भी जीएसएस से काई भी फीडर बंद नहीं करने व सर्किल लेवल पर कंट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश दिए थे। वहीं राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम ने उपभोक्ताओं को पहले ही एडवायजरी जारी की भी कि वे रविवार रात्रि 9 बजे के बाद केवल घर की लाइटें ही बंद करें। पंखे, फ्रिज, एसी बंद नहीं करें। इसी तरह फ्लैट्स व ग्रुप हाउसिंग सोसायटी को कॉमन लाइट जलाने व नगर निगम को स्ट्रीट लाइटें चालू रखने के निर्देश दिए गए थे। रात्रि 9.10 बजे के बाद भी बिजली की सप्लाई व्यवस्था तथा विद्युत तंत्र पर किसी तरह का वितरीत प्रभाव नजर नहीं आने से डिस्कॉम ने राहत की सांस ली।

read more:तीन राशन डीलर के लाइसेंस निलम्बित