
ajmer
अजमेर.अजमेर विकास प्राधिकरण ada की चार four योजनाएं schemesजल्द ही धरातल पर आएंगी। इन योजनाओं की आरक्षित दर तय करने तथा रेरा RERA (रियल एस्टेट रेगूलेशन एंड डवलपमेंट एक्ट) में पंजीयन registration की तैयारी Preparation शुरू हो गई है। प्राधिकरण आयुक्त गौरव अग्रवाल ने प्राधिकरण अधिकारियों को इस बाबत निर्देश दिए। प्राधिकरण गनाहेड़ा में रिसोर्ट योजना, खाजपुरा-हटूंडी में प्रस्तावित आवासीय योजना व दौराई में गोदाम तथा वाणिज्यिक योजना के लिए आरक्षित दर तय करने व 'रेराÓ में खाता खुलवाने की प्रक्रिया शुरू करेगा। दर तय करने के लिए अभियांत्रिकी शाखा, खाता खुलवाने के लिए लेखा व 'रेराÓ में पंजीयन के लिए सहायक अभियंता को निर्देश दिए गए। इन योजनाओं के ले-आउट प्लान को एडीए ने हाल ही मंजूरी दी थी।
कई मामलों की समीक्षा
आयुक्त गौरव अग्रवाल ने प्राधिकरण अधिकारियों की समीक्षा बैठक में ऑनलाइन आवेदन 30 दिन से अधिक समय तक पेंडिंग नहीं रखने के निर्देश दिए। इसी के साथ राजस्थान सम्पर्क पोर्टल के प्रकरण त्वरित गति से निबटाने व लेजर अपडेट करने की भी हिदायत दी।
इन मामलों में जताई नाराजगी
आयुक्त ने बढ़ते अतिक्रमण व एडीए की जमीनों के नामांतरण खुलवाने के निर्देशों की पालना नहीं होने पर नाराजगी जताई। उन्होंने लैंड फॉर लैंड के प्रकरणों की शीघ्र तैयारी को भी कहा। इसी तरह जमाबंदी की कॉपी प्राप्त करने के निर्देशों की अवहेलना को भी खेदजनक बताया। कोर्ट में लंबित मामलों में त्वरित कार्यवाही करने के लिए विधि शाखा के अधिकारियों को पाबंद किया।
यह भी दिए निर्देश
अग्रवाल ने एडीए स्थित डाटा सेंटर को राज्य डाटा सेंटर में स्थानांतरित करने, एडीए के सम्पूर्ण ट्रांजेक्शन का ब्यौरा ऑनलाइन उपलब्ध करवाने तथा प्राधिकरण की योजनाओं का जीआईएस मैपिंग करते हुए प्लॉट इंफॉर्मेशन सिस्टम (पीआईएस) से लिंक करने के भी निर्देश दिए।
Published on:
04 Mar 2020 08:15 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
