
maalkhana of police station
नोटबंदी के बाद जिला पुलिस ने भी थानों के मालखाने में दबे पुराने एक हजार व पांच सौ के नोट को बैंक में जमा कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी। पुलिस ने अब तक एसबीआई में करीब तीन करोड़ रुपए के पुराने नोट जमा कराए हैं। शुक्रवार को बैंक में रकम जमा करवाने का अंतिम दिन होगा।
पुलिस अधीक्षक नितिनदीप ब्लग्गन के आदेश पर जिला पुलिस के 34 थानों के मालखाने में जब्त किए गए पुराने पांच सौ और एक हजार के नोट को बैंक में जमा कराने की प्रक्रिया तेज हो गई।
अब तक विभिन्न थानों ने तीन करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम बैंक में जमा करवा दी। आदर्शनगर, क्लॉक टावर, रामगंज, क्रिश्चियन गंज, सिविल लाइंस, दरगाह, कोतवाली व अलवर गेट थाना पुलिस ने मालखाने के 500 और एक हजार रुपए के नोट बैंक में जमा करवाए।
पुलिस की ओर से बैंक में जमा करवाए गए पुराने नोट का आंकड़ा तीन करोड़ के करीब पहुंच चुका है।
Published on:
30 Dec 2016 12:45 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
