6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पैरोल पर गया कैदी जेल लौटने की बजाय फरार

अजमेर के केन्द्रीय कारागृह का मामला, भीलवाड़ा जिले के रायपुर थाना क्षेत्र निवासी है कैदी

less than 1 minute read
Google source verification
Prisoner escaped on parole from Ajmer Central Jail

अजमेर सेंट्रल जेल

अजमेर. सेंट्रल जेल (Ajmer Central Jail) से पैरोल पर छूटा कैदी वापस लौटने की बजाय फरार हो गया। जेल प्रशासन ने उसके खिलाफ सिविल लाइंस थाना में मामला दर्ज कराया है।

सिविल लाइंस थाना के हैड कांस्टेबल किशोर सिंह ने बताया कि भीलवाड़ा जिले के गंगापुर थाना क्षेत्र स्थित रायपुर गांव निवासी शैलेष पुत्र सैमसन पटेल अजमेर के सेंट्रल जेल ( Ajmer Central Jail ) में बंद था। उसे पिछली 6 सितंबर को 50 हजार रुपए के मुचलके पर तीस दिन के पैरोल पर भेजा गया था।

शैलेष को 5 अक्टूबर को शाम 5 बजे वापस सेंट्रल जेल लौटना था, लेकिन वह फरार हो गया। सेंट्रल जेल प्रशासन ने उसके खिलाफ शिकायत दी है। पुलिस ने कैदी के खिलाफ राजस्थान कारागार अधिनियम की धारा 58 बी के तहत मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

सभी थानों को दी सूचना

सिविल लाइंस थाना ने शैलेष की फरारी की सूचना राज्य के सभी पुलिस थानों में भेजी है। इसके खिलाफ नोटिस भी जल्द जारी किया जाएगा। पैरोल से वापस नहीं लौटने पर अदालत के आदेश और नियमानुसार कार्रवाई होगी।

पैरोल देने की है व्यवस्था

कैदियों को अदालत के आदेशानुसार पैरोल पर छोड़ा जाता है। इसके तहत उन्हें नकद मुचलका भी भरना पड़ता है। पैरोल अदालत के आदेश तीस दिन या उससे अधिक की होती है। अवधि समाप्त होने के बाद कैदी को तुरंत जेल लौटना पड़ता है। मालूम हो कि कई फिल्म अभिनेता और राजनेता भी विभिन्न मामलों में कारावास से कई बार पैरोल पर छूटते रहे हैं।


बड़ी खबरें

View All

अजमेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग