
एथेलेटिक्स में मिले विजेताओं को पुरस्कार
माहेश्वरी युवा मंडल समिति के तत्वावधान महेश जयंती से जुडे़े कार्यक्रम जारी हैं। एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं के तहत 10 से 15 वर्ष बालिका वर्ग में 200 मीटर रेस प्रतियोगिता में तनवी सोमानी ने प्रथम, कृतिका नावंधर ने द्वितीय एवं राघवी माहेश्वरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया 15 से 21 वर्ष वर्ग में श्रेष्ठा मंत्री ने प्रथम, जाहनवी माहेश्वरी ने द्वितीय स्थान व अणिमा माहेश्वरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
10 से 15 वर्ष बालक वर्ग में तन्मय माहेश्वरी ने प्रथम, कनिष्क तापड़िया ने द्वितीय स्थान एवं राघव मूंदड़ा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । 60 वर्ष से अधिक पैदल चाल प्रतियोगिता में कैलाश चंद काबरा ने प्रथम लालचंद मूंदड़ा ने द्वितीय एवं सत्यनारायण भंसाली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 40 वर्ष से अधिक गोला फेंक प्रतियोगिता में विमल काबरा ने प्रथम कुलदीप नवाल ने द्वितीय एवं दीपक भराडिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया 15 से 21 वर्ष 200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में लक्ष्य काबरा ने प्रथम सौम्य बसेर ने द्वितीय एवं गोरांग माहेश्वरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
कैरम प्रतियोगिता पुरुष वर्ग 18 वर्ष से कम में सार्थक मूंदड़ा ने प्रथम व सौम्य बसेर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया एवं 18 वर्ष से अधिक में नरेश धूत ने प्रथम व कुलदीप नवाल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । महिला वर्ग कैरम प्रतियोगिता में 18 वर्ष से अधिक में स्वीटी सोमानी ने प्रथम एवं मनीषा नवाल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । इनके अलावा कई सारी प्रतियोगिताओं में लगभग 250 प्रतिभागियों ने अलग-अलग प्रतियोगिताओं में भाग लिया । माहेश्वरी समाज द्वारा महेश नवमी महोत्सव धूम धाम से मनाया जा रहा है इसी क्रम में 25 मई को प्रातः 9:00 बजे से विशाल स्वास्थ्य एवं रक्तदान शिविर का आयोजन कृष्णगंज सेवा समिति अजमेर में रखा गया है।
Published on:
24 May 2023 06:46 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
