20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Problem: बी.कॉम के पेपर में गलती, चकराए स्टूडेंट्स

विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक के नाम ज्ञापन सौंपकर बोनस अंक देने की मांग की।

2 min read
Google source verification
mistake in paper

mistake in paper

अजमेर. महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय की बीकॉम पार्ट तृतीय के पेपर में तकनीकी गलती ने विद्यार्थियों को परेशान किया। विद्यार्थियों ने परीक्षा नियंत्रक के नाम ज्ञापन भी सौंपा।

बी.कॉम पार्ट तृतीय का बैंकिंग एंड फाइनेंशियल मैनेजमेन्ट के तहत प्रोजेक्ट प्लानिंग एंड बजटरी कन्ट्रोल पेपर था। इसके प्रश्न संख्या 18 में हिन्दी एवं अंग्रेजी वर्जन में अलग-अलग संख्या दी गई। अंग्रेजी में चालीस लाख तथा हिन्दी में चार लाख प्रिंट किया गया। विद्यार्थियों ने वीक्षक को अवगत कराया पर समस्या नहीं सुलझी।

Read More: Ajmer Discom : नहीं दे सके जवाब, डिस्कॉम पर लगाया 50 हजार का जुर्माना

बाद में विद्यार्थियों ने सम्राट पृथ्वीराज चौहान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एम.एल. अग्रवाल को विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक के नाम ज्ञापन सौंपकर बोनस अंक देने की मांग की। इस दौरान गौरव, भारती, पिंकी, जतिन गोयल, नितेश कुमार और अन्य मौजूद थे।

Read More: Change: एलएलबी फस्र्ट ईयर के कोर्स में होगा ये बदलाव

कॉलेज और यूनिवर्सिटी में फ्री पढ़ेंगे स्वतंत्रता सेनानी-शहीदों के पुत्र-पुत्रियां

अजमेर. महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय और इससे सम्बद्ध कॉलेज में स्वतंत्र सेनानी और शहीदों के पुत्र-पुत्रियां नि:शुल्क पढ़ेंगे। इन्हें कोई फीस नहीं देनी होगी। इसके अलावा सत्र 2020-21 में विश्वविद्यालय में कई नए कोर्स प्रारंभ होंगे। यह फैसले एकेडेमिक कौंसिल की 61 वीं बैठक में लिए गए। बैठक में कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह, कुलसचिव संजय माथुर, प्रो. बी. पी. सारस्वत, प्रो. लक्ष्मी ठाकुर, डॉ. गीतांजलि, प्रो. नागेंद्र सिंह, डॉ. डॉली दलेला सहित अन्य मौजूद थे।

होंगे ऑनलाइन दाखिले
विश्वविद्यालय सहित इनसे सम्बद्ध निजी कॉलेज में स्नातक और स्नातकोत्तर कोर्स में ऑनलाइन दाखिले होंगे। डॉ. नागेंद्र सिंह की अध्यक्षता वाली कमेटी इसकी प्रक्रिया तय करेगी। सरकारी कॉलेज पहले से ऑनलाइन पोर्टल से जुड़े हैं। स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों के पुत्र-पुत्रियां विश्वविद्यालय और इससे सम्बद्ध कॉलेज में नि:शुल्क पढ़ेंगे।

विवि में चलेंगे यह कोर्स
-तीन वर्षीय एमसीए कोर्स अब होगा दो वर्षीय-एमसीए कोर्स में नहीं होगी लेट्रल एन्ट्री
-चार वर्षीय बीए-बीएससी बीएड, 2 और 5 वर्षीय एलएलबी कोर्स
-बीपीएड और एमपीएड, बीए/एम.ए फाइन आट्र्स कोर्स
-डी-फार्मा और बी-फार्मा कोर्स-एमएससी फिजिक्स और एमएससी केमिस्ट्री कोर्स
-बीसीए ऑनर्स और पीजीडीसीए कोर्स-एमबीए इन सर्विसमैनेमेंट, एमबीए इन एग्जिक्यूटिव मैनेजमेंट
-एमबीए इन ट्रेवल एन्ड टूरिज्म कोर्स
-केमिस्ट्री, पर्यावरण विज्ञान, बॉटनी-जूलॉजी में सेल्फ फाइनेंसिंग कोर्स