अजमेर. केंद्र सरकार के नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) और एनआरसी (NRC) के विरोध में शुक्रवार से अंदरकोट से संविधान बचाओ जुलूस निकाला गया। लोग बाहों पर काली पट्टी बांधकर और हाथों में तिरंगा लेकर साथ चले। अधिनियम के विरोध स्वरूप लोगों ने मौन रखा। बाद में कलक्ट्रेट पर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
Read More: सीएए का विरोध : अजमेर में जुमे की नमाज के बाद निकालेंगे रैली
नागरिकता संशोधन अधिनियम और एनआरसी के विरोध में शुक्रवार से अंदरकोट से संविधान बचाओ जुलूस (procession) निकाला गया। शहर काजी तौसीफ अहमद सिद्दीकी की अगुवाई में सीएए और एनआरसी संघर्ष समिति के पदाधिकारी और आम लोग इसमें शामिल हुए। जुलूस अंदरकोट, दरगाह के निजाम गेट, दरगाह बाजार, धानमंडी, देहली गेट, गंज होता हुआ डॉ. अम्बेडकर सर्किल और कलक्ट्रेट पहुंचा। इस दौरान लोग मौन रहकर बांहों पर काली पट्टी बांधकर और हाथों में तिरंगा लेकर चले।
Read More: FIRE : अजमेर दरगाह के पास लगी आग, पूरे देश में मचा हड़कंप
नारेबाजी और प्रदर्शन
अंदरकोट में जुलूस रवाना होते वक्त मुस्लिम समुदाय ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) और एनआरसी (NRC) के खिलाफ नारेबाजी और प्रदर्शन किया। विरोध स्वरूप संविधान की प्रतिकात्मक प्रति भी जलाई गई। संविधान का समर्थन करने वाले मुस्लिम नेताओं और धर्म गुरुओं के खिलाफ लोगों ने नारे लगाए।
Read More: …आखिर अजमेर में ही क्यों रखा एबीवीपी का प्रांत अधिवेशन
देश में अस्थिरता का माहौल
राष्ट्रपति (president of India) के नाम दिए ज्ञापन में शहर काजी तौसीफ अहमद सिद्दीकी ने बताया कि सीएए और एनआरसी देश को धार्मिक आधार पर तोडऩे वाला है। पूरे देश में अस्थिरता का माहौल है। सर्वपंथ समभाव को बनाए रखने के लिए सरकार को ऐसे काले कानून को वापस लेना चाहिए। इस दौरान मीडिया प्रभारी मोहम्मद अलाउद्दीन, मुफ्ती मोहम्मद बशीर उल कादरी, अंजुमन सैयद जादगान के सदर सैयद मोईन चिश्ती, सदस्य आले बदर चिश्ती, संयुक्त सचिव सैयद मुसब्बिर हुसैन चिश्ती, अंजुमन शेखजादगान के सदर शेखजादा जर्रार चिश्ती, सैयद गुलाम मुस्तफा चिश्ती, सरवाड़ दरगाह के मुतवल्ली हाजी मोहम्मद यूसुफ, मौलाना मोईनुद्दीन रिजवी, अंदर कोटियान पंचायत के सदर मंसूर खान, अब्बासी समाज के सदर हाजी शकील अब्बासी, अंजुमन कमेटी शाह समाज के सदर आरिफ हुसैन, तारागढ़ पंचायत खुद्दाम सैयद जादगान के सरद सैयद मियां अहम, पूर्व पार्षद मुख्तार अहमद नवाब, मोहम्मद शाकिर खान, सईद खान, और अन्य मौजूद रहे।
Read More: राजस्थान के इस शहर में 50 किलोमीटर तक नहीं CNG पम्प, फिर भी गैस फ्यूल से दौड़ रहे हजारों वाहन
प्रशासन-पुलिस के कड़े बंदोबस्त
जुलूस की रवानगी से पहले अंदरकोट और दरगाह बाजार में जबरस्त पुलिस जाप्ता (police force) तैनात रहा। एडीएम सिटी सुरेश सिंधी सहित आलाधिकारी मौजूद रहे। कलक्ट्रेट पर भी एडिशनल एसपी शहर नारायण टोगस और एडिशनल एसपी ग्रामीण किशन सिंह की अगुवाई में पुलिस जाप्ता तैनात रहा। पुलिस का वज्र वाहन, कमांडो (police commondo) भी नजर आए। पुलिस ने ड्रोन कैमरा से भी निगरानी रखी। कलक्ट्रेट के सामने आधा घंटा यातायात बंद रहा।