
कांग्रेस के बैंक खाते सीज करने का विरोध, आयकर विभाग के बाहर दिया धरना
कांग्रेस के खातों को सीज करने के विरोध में शहर कांग्रेस की ओर से सोमवार को आयकर विभाग के बाहर प्रदर्शन किया गया। आयकर कार्यालय में प्रवेश को लेकर कांग्रेसियों व पुलिस के बीच धक्का-मुक्की व तीखी झड़प हुई। आयकर विभाग के उपायुक्त मुख्यद्वार पर आ गए, जहां कांग्रेसियों ने उन्हें ज्ञापन सौंपकर केन्द्र सरकार की नीतियों को लेकर विरोध जताया।
प्रदर्शन के दौरान शहर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष विजय जैन ने कहा कि कांग्रेस के खातों को गलत तरीके से फ्रीज किया गया है। कांग्रेस समपर्ण नहीं करेगी और विचारधारा के अनुरूप कार्यवाही का सीधा मुकाबला करेंगे। इससे पूर्व ज्योतिबा फुले सर्कल पर महात्मा ज्योतिबा फुले की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आयकर कार्यालय पहुंचे। कार्यालय के बंद दरवाजे को खोलते हुए अंदर प्रवेश कर गए। यहां से आगे मुख्य भवन पर अंदर नहीं जाने पर कांग्रेसियों ने विरोध जताया। कार्यकर्ताओं और पुलिस में झड़प हुई। बाद में वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के साथ कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए।
इस दौरान आरटीडीसी के पूर्व चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ ने कहा कि भाजपा विपक्षी दलों के खिलाफ ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स जैसी सरकारी जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर लोकतंत्र पर हमला कर रही है। महंगाई व बेरोजगारी के लिए केन्द्र सरकार कोई काम नहीं कर रही है।
प्रदर्शन में पीसीसी उपाध्यक्ष डॉ. राजकुमार जयपाल, रामचंद्र चौधरी, सुनील लारा, अंकुर त्यागी, प्रताप यादव,राजेश टंडन, गुलाम मुस्तफा, नौरत गुर्जर, विपिन बैसिल, रश्मि हिंगोरानी,शैलेन्द्र अग्रवाल, एस. डी. मिश्रा आदि मौजूद थे।
Published on:
20 Feb 2024 12:04 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
