
ajmer
अजमेर. जिले के प्रभारी सचिव भवानी सिंह देथा ने सोमवार को कलक्ट्रेट में विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को संवेदनशीलता एवं मानवीय दृष्टिकोण से सरकारी योजनाओं के लाभ जनता को दिलाने के निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सा एवं समाज कल्याण की योजनाओं पर खासा जोर देते हुए अफसरों को योजनाओं की जानकारी अपडेट रखने के साथ ही पात्र लोगों को योजनाओं का त्वरित लाभ दिलाने के साथ ही समस्याओं को दूर करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों का अधिकाधिक भ्रमण करने के साथ ही रात्रि चौपाल एवं जनसुनवाई के जरिये लोगों की समस्याओं का समाधान करने को भी कहा। समीक्षा बैठक में पेंशन, पालनहार व आवास योजना सहित कई अन्य योजनाओं की समीक्षा की गई।
पेंशन का ऑटोवैरिफिकेशन बंद, पोस्ट ऑडिट होगा
देथा ने कहा कि बकाया पेंशन प्रकरणों का अगले 15 दिवस में सत्यापन कर पात्र लोगों को पेंशन दिया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने पेंशन प्रकरणों के भौतिक सत्यापन का कार्य शीघ्र पूरा करने के साथ ही लंबित २४०० प्रकरणों का ऑटो वैरिफिकेशन नहीं करने व इस मामले में गलती मिलने पर संबंधित अधकारी से वसूली किए जाने की चेतावनी दी। इसी के साथ पेंशन प्रकरणों में फिजिकल पोस्ट ऑडिट के निर्देश दिए गए। देथा ने पोर्टल पर एक वर्ष से अधिक समय से लंबित मामलों को प्राथमिकता से निस्तारित करने व पंचायत सहायकों के जरिये आईटी का प्रशिक्षण देकर प्रमुख योजनाओं के पोर्टल को अपडेट करने की भी हिदायत दी। देथा ने गर्मी में पेयजल समस्या के समाधान हेतु अधिकारियों को टैंकरों की टेंडर प्रक्रिया समय से करने की हिदायत दी। देथा ने बताया कि सरकार जल्द ही प्रशासन गांवों के संग तथा प्रशासन शहरों के संग अभियान चलाएगी।
अधिकारी करें निरीक्षण
समीक्षा बैठक में जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा ने सभी अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों का प्रभावी निरीक्षण करने तथा कमियां पाई जाने पर तत्काल दूर करने के निर्देश दिए। उन्होंने उपखंड अधिकारियों को अधीनस्थ पटवारी एवं ग्रामसेवकों को एक्टिव करने को भी कहा।
अफसर को फटकारा!
प्रभारी सचिव की बैठक में अधूरी तैयारी के साथ पहुंचे सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सामाजिक सुरक्षा अधिकारी विशाल सिंह को प्रभारी सचिव ने फटकार लगाई। बैठक में समीक्षा के दौरान विभाग के कामकाज को देखकर देथा ने नाराजगी जताते हुए पूछा कि क्या विभाग केवल दो योजनाओं से ही चल रहा है। उन्होंने कहा कि इस तरह सरकार कल्याणकारी काम कैसे करेगी। देथा की नाराजगी को देखते हुए सिंह वापस कार्यालय जाकर दस्तावेज लेकर आए। जिसके बाद उन्हें बैठक में शामिल किया गया। जिला कलक्टर ने देथा को इस पर मामला स्वयं दिखवाने का भरोसा दिलाया।
बैठक में एडीए आयुक्त गौरव अग्रवाल, निगम आयुक्त चिन्मयी गोपाल, उपखंड अधिकारी अर्तिका शुक्ला एवं नित्या के.सहित कई विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। उपखंड स्तर पर समस्त उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, विकास अधिकारी वीसी के जरिये बैठक में शामिल हुए।
Published on:
17 Feb 2020 09:46 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
