
b.ed councelling 2018
अजमेर
पीटीईटी, बीए/बीएससी बी.एड. प्रवेश पूर्व परीक्षा-2018 की प्रथम काउंसलिंग में शामिल अभ्यर्थी अब 17 जुलाई तक आवंटित कॉलेज में रिपोर्टिंग कर सकेंगे। कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के चलते महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय ने रिपोर्टिंग तिथि बढ़ाई है। इसके अलावा पीटीईटी की द्वितीय ऑनलाइन काउंसलिंग 19 जुलाई से प्रारंभ होगी।
समन्वयक प्रो. बी. पी. सारस्वत ने बताया कि प्रथम काउंसलिंग के तहत अभ्यर्थियों को दो और चार वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम वाले कॉलेज आवंटित किए हैं। पूर्व में तयशुदा कार्यक्रम के तहत शनिवार को कॉलेज में रिपोर्टिंग करने की अंतिम तिथि रखी गई थी। कांस्टेबल भर्ती परीक्षा प्रदेश में कई बीएड कॉलेज को भी केंद्र बनाया गया है। अभ्यर्थियों के हित में रिपोर्टिंग तिथि आगे बढ़ाई गई है।
प्रो. सारस्वत ने बताया कि संशोधित कार्यक्रम के तहत अभ्यर्थी 16 जुलाई तक बैंक/ऑनलाइन फीस जमा करा सकेंगे। आवंटित कॉलेज में 17 जुलाई तक रिपोर्टिंग की जा सकेगी। अपवर्ड मूवमेंट के लिए ऑनलाइन आवेदन 17 और 18 जुलाई को किए जा सकेंगे। इसके बाद कॉलेज आवंटन सूचना 19 जुलाई को जारी होगी। अपवर्ड मूवमेंट के बाद आवंटित कॉलेज में 20 और 21 जुलाई को रिपोर्टिंग की जा सकेगी।
यह होगा द्वितीय काउंसलिंग का कार्यक्रम
प्रो. सारस्वत के अनुसार द्वितीय काउंसलिंग के लिए 19 से 24 जुलाई तक ऑनलाइन अथवा बैंक में पंजीयन शुल्क जमा कराया जा सकेगा। द्वितीय काउंसलिंग के लिए बीएड कॉलेज के ऑनलाइन विकल्प 22 से 25 जुलाई तक भरे जाएंगे। काउंसलिंग में शामिल अभ्यर्थियों को 26 जुलाई को कॉलेज आवंटित किए जाएंगे। बैंक अथवा ऑनलाइन सुविधा से शेष शुल्क 26 से 30 जुलाई तक जमा कराया जा सकेगा। द्वितीय काउंसलिंग के बाद आवंटित कॉलेज में 31 जुलाई तक रिपोर्टिंग की जा सकेगी।
परीक्षा खिसकेगी आगे !
अधिकृत सूत्रों ने बताया कि अधूरी तैयारियों को देखते हुए आरएएस प्रारंभिक परीक्षा-2018 कराना मुश्किल है। अंदरूनी स्तर पर परीक्षा सितम्बर या अक्टूबर में कराए जाने पर विचार-विमर्श जारी है। सरकार और कार्मिक विभाग से भी आयोग की चर्चा हुई है। उच्च स्तर पर हरी झंडी मिलते ही आयोग इसका फैसला करेगा।
समय रहते देनी पड़ेगी सूचना
आयोग के आरएएस प्री. परीक्षा नहीं कराने की स्थिति में अभ्यर्थियों को समय रहते सूचना देनी जरूरी होगी। बाकायदा वेबपोर्टल और समाचार पत्रों में इसकी अधिसूचना जारी करनी होगी।
..तो इन परीक्षाओं पर भी असर
आयोग ने 2 सितम्बर को माध्यमिक शिक्षा विभाग के लिए प्रधानाध्यापक प्रतियोगी परीक्षा-2017 कराना तय किया है। इसके लिए 97 हजार 596 आवेदन मिले हैं। इसी तरह उप निरीक्षक (पुलिस) प्रतियोगी परीक्षा-2016 का आयोजन 7 अक्टूबर को होना है इसमें 4 लाख 66 हजार 282 अभ्यर्थी शामिल होंगे। आरएएस प्रारंभिक परीक्षा-2018 के सितम्बर या अक्टूबर में कराए जाने की स्थिति में इनकी परीक्षा तिथि भी बदली जा सकती है।
Published on:
15 Jul 2018 11:20 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
