अजमेर. विधानसभा चुनाव को लेकर पहली बार मतदान करने को तैयार युवाओं में चुनाव को लेकर खासा उत्साह है।युवाओं का कहना है कि धरातल पर होने वाले कामों को लेकर सुधार की गुंजाइश है। युवा रोजगार व शहरों के इन्फ्रास्ट्रक्चर में परिवर्तन भी चाहते हैं। तभी आम आदमी का जीवन सुगमता से चल सकता है। शहरों के ड्रेनेज सिस्टम, सड़कों में सुधार की आवश्यकता है। राजस्थान पत्रिका ने युवाओं से जानी उनकी सोच।
युवाओं का नजरिया
ऐसी सरकार हो जो प्रदेश को आगे ले जाने के काम करे। सभी क्षेत्रों में विकास करने वाली हो। वर्तमान में भ्रष्टाचार जैसे गंभीर मामले नहीं होने चाहिएं।मानस देशमुख
युवा शिक्षित तो है लेकिन उसे रोजगार नहीं मिल रहा। सरकार को अधिक से अधिक रिक्तियां निकालनी चाहिएं। लोगों की अपेक्षा पर खरे उतरने वाले नेता होने चाहिएं।
अभय केवलरामानीशहर में विकास कार्य हुए लेकिन आधारभूत ढांचे में भी बदलाव की जरूरत है। शहर में एलिवेटेड रोड बनने के बावजूद यातायात समस्या पहले जैसी है। पेयजल संकट दूर नहीं होता।
मयूर कुमार
जनप्रतिनिधि लोगों की सेवा करने वाला व निष्ठा से आमजन से जुड़ने वाला व्यक्ति होना चाहिए। मौजूदा सरकार ने महिलाओं व बालिकाओं के लिए बहुत कार्य किए।हर्ष नंदनी
युवाओं को सरकार से सिर्फ रोजगार चाहिए। अन्य कल्याणकारी कार्य तो वह करती ही है। विकास, साफ सफाई आदि के काम सरकार की जिम्मेदारी है।
सिद्धार्थ गोठवाल
लॉ कॉलेज में प्रवेश नहीं होने पर सौंपा ज्ञापन
अजमेर.राजकीय विधि महाविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के इकाई अध्यक्ष विनायक यादव की अगुवाई में विधि स्नातक प्रथम वर्ष के प्रवेश प्रारंभ करने और कक्षाओं को नियमित संचालन की मांग को लेकर ज्ञापन दिया गया।
इकाई अध्यक्ष विनायक यादव ने बताया कि इस सत्र 2023-2024 के एलएलबी प्रथम वर्ष के प्रवेश महाविद्यालय में प्रारंभ नहीं हुए हैं। जिससे सत्र और परीक्षाओं में विलंब होगा। मांगें नहीं मानने पर प्रदर्शन किया जाएगा। इस अवसर पर इकाई सचिव राहुल जोधा, सपना रावत, मयूर सोनी, रामचंद्र सैनी सहित कई अन्य उपस्थित रहे।