
pushkar camel fair : File Photo
Pushkar Mela 2022 : अजमेर। धार्मिक पुष्कर मेले में खेलकूद, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक रंग दिखाई देंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 1 नवम्बर को मेले का विविधत शुभारंभ करेंगे। जिला कलक्टर अंशदीप ने बताया कि मेले का आयोजन 1 से 8 नवम्बर तक होगा। इस दौरान विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।
यूं चलेंगे कार्यक्रम
1 नवम्बर : मेला मैदान पर पूजा, झण्डारोहण, नगाडा वादन से मेले की शुरूआत। सैंड आर्ट फेस्टिवल, माण्डना प्रतियोगिता, छात्राओं का समूह नृत्य, चक दे राजस्थान फुटबॉल मैच होगा। शाम 6 बजे पुष्कर सरोवर घाट पर 1.25 लाख दीपदान, रंगोली, महाआरती, पुष्कर अभिषेक और कैण्डल बैलून, कल्चरल परफॉर्मेंस और सरोवर पर फायर वर्क।
2 नवम्बर : सुबह 6.30 बजे सांझी छत पर नेचर वॉक, वाटर वर्क पम्प हाउस पर सैंड आर्ट, मेला मैदान पर लंगड़ी टांग, सतोलिया मैच, गिल्ली-डंडा मैच, मेला मैदान पर वेस्ट और नॉर्थ जोन के तत्वावधान में कल्चरल परफॉर्मेंस।
3 नवम्बर : सैंड आर्ट, मेला मैदान पर कबड्डी मैच, काइट फेस्टिवल, अंतर पंचायत समिति ग्रामीण खेल रस्साकशी, वॉलीबॉल एवं कबड्डी मैच, शाम 7 बजे कल्चरल परफॉर्मेंस।
4 नवम्बर : सुबह 6.30 बजे सांझी छत पर नेचर वॉक, सैंड आर्ट, गुरुद्वारा से मेला मैदान तक आध्यात्मिक वॉक, मेला मैदान पर अंतर पंचायत समिति ग्रामीण खेल, शिल्पग्राम हैण्डीक्राप्ट बाजार, पुष्कर सरोवर घाट पर महाआरती, मेला मैदान पर वॉइस ऑफ पुष्कर, जयपुर घाट पर भजन संध्या, पुष्कर सरोवर पर दीपदान, महाआरती, मेला मैदान पर कबीर यात्रा और कबीर कैफे लाइव कन्सर्ट
5 नवम्बर : सैंड आर्ट, मेला मैदान पर लगान क्रिकेट मैच, शिल्पग्राम हैण्डीक्राप्ट बाजार, मूंछ प्रतियोगिता, पगड़ी और तिलक प्रतियोगिता, अंतर पंचायत समिति ग्रामीण खेल प्रतियोगिता, वॉइस ऑफ पुष्कर कार्यक्रम, सरोवर घाट पर महाआरती, गुलाबो सपेरा ग्रुप का सांस्कृतिक कार्यक्रम।
6 नवम्बर : सुबह 6.30 बजे सांझी छत पर नेचर वॉक, सैंड आर्ट, मेला मैदान पर पर महिलाओं की मटका रेस शिल्पग्राम पर हैण्डीक्राप्ट बाजार, मेला मैदान पर म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता, वॉइस ऑफ पुष्कर, सरोवर पर महाआरती मेला मैदान पर बेस्ट ऑफ राजस्थान के तहत नृत्य और कला आयोजन।
7 नवम्बर : सैंड आर्ट, मेला मैदान पर फोटोग्राफी प्रतियोगिता, हैण्डीक्राप्ट बाजार, सरोवर घाट पर महाआरती, मेला मैदान पर बॉलीवुड नाइट एवं आतिशबाजी।
8 नवम्बर : सैंड आर्ट, मेला मैदान में मेगा कल्चरल इवेंट, पुरस्कार वितरण, समूह नृत्य, कला जत्था, जेल और पुलिस बैण्ड, मटका, बोरी, स्पून रेस, टग ऑफ वार के विजेताओं को पुरस्कार वितरण, शिल्पग्राम हैण्डीक्राप्ट बाजार, सरोवर के घाट पर महाआरती।
---वीडियो में देखिए पुष्कर मेला 2021
Updated on:
30 Oct 2022 03:39 pm
Published on:
30 Oct 2022 03:38 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
