17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Pushkar- विद्युत ठेकेदार के आवास पर डिस्कॉम विजिलेंस का छापा

कार्रवाई : विद्युत सामान किया जब्त, दीनदयाल योजना में लगने थे विद्युत तार व केबिल

2 min read
Google source verification
Pushkar-Discom Vigilance raid at the residence of electrical contracto

Pushkar- विद्युत ठेकेदार के आवास पर डिस्कॉम विजिलेंस का छापा

पुष्कर (अजमेर). विद्युत निगम की विजिलेंस टीम ने बुधवार दोपहर समीपवर्ती खोरी गांव स्थित विद्युत ठेकेदार हेमसिंह रावत के घर छापा मारा। इस दौरान दीनदयाल योजना के तहत विभागीय स्तर पर जारी किए गए तार, इन्सुलेटर व अन्य विद्युत सामान बरामद हुआ। संबंधित विंग के सक्षम अभियंता को मौके पर बुलवाकर जांच कराई गई तथा बरामद सामान जब्त कर लिया गया। स्टॉक मिलान के बाद ही आगामी कार्रवाई को लेकर निर्णय हो सकेगा।

खोरी निवासी हेमसिंह रावत को दुर्गा इलेक्ट्रिक फर्म के नाम से प्रधानमंत्री की पंडित दीनदयाल योजना के तहत पीसांगन क्षेत्र में विद्युत रखरखाव सहित तार बिछाने, कनेक्शन करने सहित सारा इन्फ्रास्ट्रक्चर का ठेका दिया गया था। ठेकेदार के खिलाफ शिकायत मिलने पर बुधवार दोपहर करीब डेढ़ बजे विजिलेंस टीम के अधिशासी अभियंता जी. डी. फुलवारी ने ठेकेदार रावत के आवास पर छापा मारा। इस दौरान आवास में बड़ी मात्र में तार, इंसुलेटर वगैरह पड़़े मिले। दीनदयाल योजना से संबंधित कनिष्ठ अभियंता हेमन्त उपाध्याय को मौके पर बुलवाया गया तथा ठेकेदार के बयान दर्ज कर सामान जब्ती की गई।इस प्रकार होगी जांच

जब्त किए गए सामान का स्टॉक से मिलान कराया जाएगा। यह पता लगाया जाएगा कि कितना सामान जारी किया गया है, इसमें से कितना लगा दिया गया है। ठेकेदार ने बचा हुआ सामान निर्धारित अवधि में जमा कराया या नहीं। इसके लिए गेट पास के साथ-साथ स्टॉक रजिस्टर में इंद्राज का मिलान किया जाएगा।
बरामद सामान

छापे में ठेकेदार के आवास से करीब 7 चैनल डीपी, 100 इंसुलेटर, आधा किलोमीटर वीजल-कंडक्टर, 200 मीटर एवी केबिल, 30 मीटर अर्थ राड सहित बड़ी मात्रा में जंग लगा सामान मिला है।

सामान आधिकारिक तौर पर जारी
कार्रवाई के दौरान ठेकदार हेमसिंह ने बयान दिया कि उसके आवास पर पड़ा विद्युत सामान अधिकारिक तौर पर गेट पास से विभागीय स्तर पर जारी कराया गया है। उसने चोरी का सामान होने से साफ इंकार कर दिया।

इनका कहना है...

शिकायत मिलने पर ठेकेदार हेम सिंह के आवास पर छापा मारा गया। इस दौरान दीनदयाल योजना का विद्युत सामान मिला है। सामान जब्ती की कार्रवाई की गई है। रिकार्ड से मिलान के बाद आवश्यक कार्रवाई होगी।
- जी. डी. फुलवारी, एक्सईन, सेंट्रल विजिलेन्स विद्युत निगम