
पुष्कर मेला ......प्रतियोगिता में मूछों को तानकर ठहाका लगाते अजमेर निवासी मोहन सिंह उर्फ रावण सरकार का कहना रहा कि उसके दोनों ओर की 60- 60 इंच की मूंछें हैं। 20 साल से वे मूछों को बढ़ा रहे हैं तथा उनकी देखरेख कर रहे हैं। वह रेलवे में काम करते हैं।

मूछों ने दिखाया दमखम ... अजमेर पुष्कर मेले के दौरान शनिवार को मेला मैदान में मूंछ प्रतियोगिता में अपनी मूछों के साथ प्रतियोगी। फोटो जय माखीजा

अजमेर पुष्कर मेले के दौरान शनिवार को मेला मैदान में मूंछ प्रतियोगिता में अपनी मूछों के साथ प्रतियोगी। फोटो जय माखीजा

मूंछे हो तो रावण सरकार जैसी.... अजमेर पुष्कर मेले के दौरान शनिवार को मेला मैदान में मूंछ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में देसी विदेशी पर्यटकों के साथ अपनी बड़ी मूछों को दहाड़ के साथ दिखाता रावण सरकार। फोटो जय माखीजा

पुष्कर के मेला मैदान में मूंछ प्रतियोगिता के दौरान उपस्थित देशी-विदेशी पर्यटक।