
Pushkar Fair 2023 start soon
मेला मैदान में झंडारोहण करने तथा शाम को पुष्कर सरोवर के घाटों पर दीपदान के साथ 18 नवम्बर से प्रशासनिक स्तर पर पुष्कर मेले की रंगारंग शुरुआत होगी।
पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. नवीन परिहार के अनुसार 18 नवम्बर को प्रात: दस बजे मेला मैदान में नाथूलाल सोलंकी एंड पार्टी के नगाड़ा वादन एवं सेन्ड आर्टिस्ट अजय रावत की सेन्ड आर्ट के साथ प्रशासनिक स्तर पर झंडारोहण कर पुष्कर मेले की औपचारिक शुरुआत की जाएगी। इस अवसर पर स्कूली बालिकाओं की नृत्य प्रस्तुति तथा मांडणा प्रतियोगिता होगी। शाम छह बजे पुष्कर सराेवर के घाट पर हजारों दीपकों की रोशनी की जाएगी। रंगोलियां बनाई जाएंगी।
यूं चलेंगे कार्यक्रम
19 नवम्बर को प्रात: दस बजे मेला मैदान में ही लंगडी टांग, सतोलिया, गिल्ली डंडा जैसे पारम्परिक खेल होंगे। 20 नवम्बर को देशी-विदेशी पर्यटकों के बीच कबड़्डी मैच होगा। शाम को चार बजे शिल्पग्राम का उद्गाटन तथा सायं सात बजे मेला स्टेडियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा।2़1 नवम्बर को शिल्पग्राम व सांस्कृतिक आयोजन, 22 नवम्बर को प्रात: दस बजे मेला मैदान में लगान क्रिकेट मैच होगा। प्रदेश के विभिन्न जिलों के मूंछधारी अपनी मूंछों का प्रदर्शन करेंगे। विदेशी युवतियां साफा बांधेंगी। घोडों की प्रतियोगिता तथा शाम को स्टेडियम पर सांस्कृतिक आयोजन होंगे।
ऊंट नृत्य प्रतियोगिता होगी
23 नवम्बर को प्रात: दस बजे मेला मैदान में ही ऊंट नृत्य प्रतियोगिता होगी। ऊंट सजाएं जाएंगे। तथा शाम सात बजे मेला स्टेडियम में बेस्ट ऑफ राजस्थान गीत-संगीत कार्यक्रम होगा। इसमें विभिन्न जिलों के लोक कलाकार प्रस्तुति देेंगे।
26 को बॉलीवुड नाइट
26 नवम्बर की शाम सात बजे मेला स्टेडियम पर बॉलीवुड नाइट होगी तथा 27 नवम्बर को मेला मैदान में मेले का समापन समारोह होगा। इस अवसर पर मटका रेस, कला जत्था के कार्यक्रम सहित कई रंगारंग आयोजन होंगे।
मतदान के कारण दो दिन विराम
इस दौरान विधानसभा चुनाव की तैयारियों एवं मतदान के कारण 24 व 25 नवम्बर को प्रशासनिक स्तर पर मेले का कोई कार्यक्रम नहीं रखा गया है।
23 से 27 नवम्बर तक धार्मिक मेला
कार्तिक मास की प्रबाेधिनी एकादशी तिथी के पहले पंचतीर्थ महास्नान के साथ धार्मिक पुष्कर मेला 23 नवम्बर से शुरू होकर पूर्णिमा तिथी 27 नवम्बर तक चलेगा।
Published on:
02 Nov 2023 10:22 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
