
पुष्कर मेला : पहले ही दिन रोडवेज को मिला तीन गुना यात्रीभार
- पांच हजार से अधिक यात्रियों ने किया सफर - प्रबोधनी एकादशी के साथ गुरुवार को धार्मिक पुष्कर मेले का आगाज हुआ। पुष्कर सरोवर में श्रद्धा के साथ पहला पंचतीर्थ स्नान कर पुण्य कमाया। राजस्थान रोडवेज को पहले ही दिन अच्छा यात्री भार मिला। गुरुवार शाम छह बजे तक पुष्कर मेले में लगाई गई अतिरिक्त बसों सहित सामान्य शेड्यूल के 40 से अधिक फेरे हुए। रोडवेज के जरिए पुष्कर मार्ग पर पांच हजार से अधिक यात्रियों ने सफर किया। जो सामान्य यात्री भार का तीन गुना बताया गया है। रोडवेज प्रशासन के अनुसार पुष्कर मेले के लिए पहले दिन 25 बसें लगाईं। इसमें कुछ शेड्यूल की व कुछ मेला स्पेशल शामिल रहीं। रोडवेज प्रबंधन ने आगामी पांच दिनों के लिए अतिरिक्त बसों का बेड़ा अन्य डिपों से भी मंगवाया है। करीब 60 से अधिक बसें कार्तिक चतुर्दशी 26 व 27 नवम्बर पूर्णिमा पर चलेंगी। इस दिन महास्नान होगा। 26 नवम्बर दोपहर बाद से यात्रीभार बढ़ जाएगा जो 27 नवम्बर देर रात तक रहेगा।
Published on:
23 Nov 2023 10:44 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
