23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Pushkar: पुष्कर में अचानक बंद हुए बाजार, यह है इसकी बड़ी वजह….

पुष्कर के नौखंडीय हनुमान मंदिर से लेकर बद्री घाट तक के बाजार की समस्त दुकाने दोपहर 1 बजे तक बंद रखी गई है ।

2 min read
Google source verification
pushkar market close

pushkar market close

पुष्कर. गुरुद्वारा के पास स्थित पुराने बस स्टैंड से रोडवेज की बसें बंद कर दिए जाने के विरोध में व्यापार विकास समिति के आह्वान पर पुष्कर के नौखंडीय हनुमान मंदिर से लेकर बद्री घाट तक के बाजार की समस्त दुकाने गुरुवार दोपहर 1 बजे तक बंद रखी गई है ।

सभी व्यापारियों ने सहमति से अपने अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद कर ली है । सामूहिक रूप से एकत्र होकर उपखंड अधिकारी कार्यालय में विरोध प्रदर्शन करते हुए बस स्टैंड से रोडवेज बस से पुनः शुरू करने की मांग की जाएगी।

रोडवेज बस लंबे समय से बंद

व्यापार संघ के अध्यक्ष राजेश करीठ के अनुसार पुष्कर के पुराने गुरुद्वारे बस स्टैंड से रोडवेज बस से लंबे समय से बंद कर दी गई है हालत यह है कि पुष्कसर आने वाले स्थानीय निवासी एवं श्रद्धालु काफी परेशान हो रहे हैं । वर्तमान में पुष्कर में एक भी स्थाई रोडवेज बस स्टैंड नहीं है। यात्री बसों के लिए भटकते रहते हैं। इसी बीच गुरुद्वारा के पुराने बस स्टैंड से रोडवेज बसें बंद किए जाने से पूरे छोटी बस्ती इलाके में सन्नाटा पसरा पड़ा है ।

नहीं हो रहा है धंधा

व्यापारी परेशान है । धंधा नहीं हो रहा है । उपखंड अधिकारी को कुछ दिनों पूर्व इसका मांग पत्र दिया गया था लेकिन उस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। इसका विरोध करते हुए व्यापारिक विकास समिति की एक बैठक रखी, तथा सभी व्यापारियों ने बद्री घाट से नवखंड हनुमान मंदिर तक के सभी व्यापारी प्रतिश्ठान बंद करने का निर्णय लिया गया।

आधा पुष्कर पूरी तरह से बंद

इसी के तहत सुबह से ही लगभग आधा पुष्कर पूरी तरह से बंद पड़ा है बाजार में स्थानीय लोगों की चहल-पहल , वाहनों के आवागमन के अलावा कुछ भी नहीं है चारों ओर सन्नाटा पसरा पड़ा है यह पहला मौका है जब व्यापारियों ने स्वप्रेरणा से जनहित के कार्यों के लिए एक नई पहल करके प्रशासन को जगाने का काम किया है। देखना यह है कि क्या सरकार जनहित के मुद्दे पर गौर करेगी या फिर वही ढाक के तीन पात।