
- पुष्कर मेले के दौरान मेला स्टेडियम पर आयोजित रंगारंग प्रतियोगिताएं दिनों दिन यहां पर आए विदेशी पाठकों के मन को भा रही है।

- मंगलवार को पर्यटन विभाग की ओर से मुच्छड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

- हंसी मजाक के बीच आयोजित प्रतियोगिता में प्रदेश के 13 मुछड़ों ने भाग लिया तथा अपने अपने मूंछो के ताव लगाते हुए प्रदर्शन किया क्रियाकलाप हंसी ठहाके देख विदेशी पर्यटक खुशी से उछल पड़े।

- काफी देर तक मुछड़ो का प्रदर्शन करने के बाद जजों के निर्णय के अनुसार पाली जिले के राम सिंह राजपुरोहित प्रथम स्थान पर घोषित किए गए इसी प्रकार दूसरे स्थान पर अजमेर के मोहन सिंह उर्फ रावण , नागौर जिले के झाड़ोल निवासी जगदीश चौहान ने तीसरा इनाम जीता।