
निकाय चुनाव: कैथून में भारी विवाद के कारण कांग्रेस ने देर रात जारी की प्रत्याशियों की सूची, सांगोद में आज जारी होगी सूची
पुष्कर. नगर पालिका चुनाव के तहत गुरुवार शाम पांच बजे बाद प्रचार का शोरगुल थम गया इसी के साथ पार्षद प्रत्याशी एवं उनके परिजन व समर्थक घर-घर जाकर मतदाताओं से सम्पर्क करने लग गए हैं। घरों में चुनावी दस्तक शुरू हो गई है।
घोषणा-पत्र में विकास के दावे
पुष्कर. भाजपा व कांगे्रस दोनों ही दलों ने पालिका बोर्ड बनने पर पुष्कर विकास की प्राथमिकताएं तय करके हुए घोषणा पत्र जारी किए गए। खास बात तो यह है कि दोनों ही पार्टियों के नेता पुष्कर पालिका में बोर्ड बनाने के प्रति दृढ़ आशान्वित है।
Read More: नगर निकाय चुनाव : किसी प्रत्याशी के कोई संतान नहीं , तो किसी के हैं आठ आठ बच्चे
भाजपा का घोषणा-पत्र :
भाजपा के जिला देहात अध्यक्ष प्रो. बी. पी. सारस्वत, विधायक सुरेशसिंह रावत, विधायक अनिता भदेल, नसीराबाद पालिका चुनाव के पार्टी प्रभारी कालूलाल गुर्जर ने पत्रकारों के बात करते हुए बताया कि पालिका बोर्ड बनने पर सर्वप्रथम सरोवर के गंदे पानी की जावक रोकने, सीवरेज व्यवस्था दुरुस्त करने, मेड़ता तक रेलवे लाइन बिछाने, ढांचागत विकास कराए जाएंगे।
कांग्रेस का घोषणा-पत्र :
कांगे्रस के चुनाव प्रभारी बगरू विधायक गंगा देवी, पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री नसीम अख्तर, जिला देहात अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह राठौड़, ब्लॉक अध्यक्ष मंजू कुर्डिया ने घोषणापत्र जारी करते हुए बताया कि पालिका में कांगे्रस का बोर्ड बनने पर पुष्कर को नशामुक्त, भ्रष्टाचार मुक्त बनाने, सरोवर में गंदे पानी की जावक पर रोक, सीवरेज की समस्या का स्थाई निदान, बिजली, पानी, सडक़ व नाली की समुचित व्यवस्था,खेल का मैदान बनाने, आदि प्राथमिकताएं रहेगी।
भाजपा ने जारी किया चुनाव संकल्प-पत्र
नसीराबाद. नगरपालिका चुनाव को लेकर भाजपा की ओर से गुरूवार को नगरपालिका क्षेत्र स्थित अपने कार्यालय में संकल्प-पत्र जारी किया गया। संकल्प-पत्र में भाजपा का बोर्ड बनने पर पालिका क्षेत्र में डिस्पेंसरी, पुलिस चौकी, विद्यालय के लिए जमीन, बिजली सप्लाई नसीराबाद फीडर से, सीवरेज व्यवस्था को व्यवस्थित करना, सीसीटीवी कैमरे, आवागमन के साधन, सांस्कृतिक सामुदायिक भवन, एक पार्क जो अभी मूर्त रूप नहीं ले रखा है। नगरपालिका के प्रमुख मार्गों को गौरवपथ बनाने, वन संरक्षण व पर्यावरण की दृष्टि से क्षेत्र में पेड़-पौधे लगाना, भटकते पशुओं की रोकथाम, अग्रिशमन वाहन जैसे कार्यों को प्राथमिकता बताया गया।
इस अवसर पर देहात जिला संगठन प्रभारी व नसीराबाद निकाय प्रभारी पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर, अजमेर देहात जिलाध्यक्ष बीपी सारस्वत, विस्तारक राजेश सिंहल, नसीराबाद निकाय चुनाव प्रभारी सम्पत सांखला, नसीराबाद मंडल अध्यक्ष वैभव तेला, छावनी परिषद उपाध्यक्ष योगेश सोनी, अनुसूचित जाति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष विकेश खोलिया, युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष सतीश पारचे, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष महेन्द्र पथरिया, एडवोकेट महेश मेहरा, एडवोकेट नवाब कुरैशी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Published on:
15 Nov 2019 01:35 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
