पुष्कर. नगरपालिका पुष्कर के अधिशासी अधिकारी अभिषेक गहलोत के नेतृत्व में पुष्कर सरोवर के जयपुर घाट पर स्थित ‘होटल सनसेट’ एवं ‘पुष्कर इन’ को सीज करने गई पालिका टीम को जबर्दस्त विरोध का सामना करना पड़ा। इस दौरान होटल संचालक व उसके समर्थन में मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी अभिषेक गहलोत के थप्पड़ जड़ दिया तथा मौके पर मौजूद पालिकाकर्मियों पर हमला बोलते हुए पीटकर मौके से भगा दिया। विरोध बढ़ने पर पालिका टीम को बिना कार्रवाई किए बेरंग लौटना पड़ गया। घटना के दौरान समझाइश कर रहे कांग्रेसी नेता इंसाफ अली की मौजूदगी में पालिकाकर्मियों व होटल संचालक-समर्थकों के बीच सरेआम जमकर घमासान हुआ। इस दौरान पालिकाध्यक्ष कमल पाठक भी मौके पर मौजूद थे। पालिका के सफाई निरीक्षक महेन्द्र वर्मा की ओर से पुलिस में रिपोर्ट देकर मारपीट व राजकार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज करवाया गया है।
ईओ-अध्यक्ष के साथ पहुंचा था लवाजमा
शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे पालिका ईओ अभिषेक गहलोत, अध्यक्ष कमल पाठक के साथ पालिका के सफाईकर्मियों, जेसीबी मशीन, ट्रेक्टर सहित पूरा लवाजमा जयपुर घाट पर संचालित होटल सन सेट व पुष्कर इन का संचालन अवैध बताते हुए सीज करने पहुंचे थे। इसकी जानकारी मिलने के साथ ही मौके पर पहुंचे होटल मालिक बाबू लाल दग्दी, इनके पुत्र संजय, राजू, होटल पुष्कर इन के मालिक व निर्दलीय पार्षद जयनारायण दग्दी सहित इनके समर्थन में करीब तीस कांग्रेस कार्यकर्ताओं व अन्य ने मौके पर कार्रवाई का विरोध शुरू कर दिया।
नहीं लिए नोटिस, हुई कहासुनी
सीजिंग कार्रवाई के प्रभारी एईन विष्णु अडानिया, एटीपी अंकुर मिश्रा ने बाबू लाल दग्दी व इनके पार्षद भाई को सीज कार्रवाई का नोटिस देना चाहा तो दगदी ने नोटिस का जवाब देने का समय दिए बिना होटलें सीज नहीं किया जा सकना बताकर नोटिस लेने से इनकार कर दिया। इस बात पर दोनों पक्षोँ में कहासुनी बढ़ गई।
. .जड़ा थप्पड़, कर्मचारियों को मारा
विरोध के बीच मौजूद कांग्रेसी नेता इंसाफ अली ने ईओ गहलोत को समझाया तथा एकबारगी मामला शांत भी हो गया। इसी दौरान कुछ और कहासुनी होने पर विपक्ष की महिला नेत्री के पति ने आवेश में आकर ईओ गहलोत के गाल पर जोर से थप्पड़ जड दिया। इसका विरोध करने आए पालिका कर्मी लोकेन्द्र व अन्य की मौके पर मौजूद होटल मालिक समर्थकों ने जमकर पिटाई कर डाली। विवाद बढ़ने पर पालिका टीम को बिना कार्रवाई किए बैरंग लौटना पड़ गया।
राजकार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज
घटना को लेकर पालिका के सफाई निरीक्षक महेन्द्र वर्मा की ओर से पुलिस में दी रिपोर्ट में बताया कि स्वायत्त शासन विभाग निदेशालय के निर्देशानुसार दोपहर जयपुर घाट पर होटल सनसेट व पुष्कर इन के खिलाफ कार्रवाई करने के दौरान वैद्यनाथ पाराशर ने जान से मारने की नीयत से ईओ अभिषेक गहलोत का गिरेबां पकड़कर थप्पड़ दे मारी तथा कार्रवाई के कागजात व नोटिस पत्रावली छीनकर फाड़ डाली। लोकेन्द्र के साथ गौरीशंकर व बैद्यनाथ ने मारपीट की। महेश मीणा को जबरन ले जाते समय बीच-बचाव करते समय मेरे साथ निर्दलीय पार्षद जयनारायण दग्दी, गौरव पाराशर, बाबू लाल दग्दी ने मारपीट करते हुए जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया। अनुराग मिश्रा व विष्णु अडानिया के साथ जयनारायण दग्दी व बाबू लाल दग्दी ने मारपीट की। सभी पर राजकार्य में बांधा पहुंचाने का आरोप है।
होटल मालिकों के समर्थन में पूर्व विधायक
इस घटना को लेकर पूर्व विधायक व पीसीसी उपाध्यक्ष नसीम अख्तर ने होटल मालिक व इनके समर्थकों, कांग्रेस व निर्दलीय पार्षदाें, भागचंद गंगवाल, दामोदर शर्मा, मंजू कुर्डिया व अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पालिका के सामने धरना प्रदर्शन व नारेबाजी करते हुए पालिका में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। अख्तर ने बिना मौका मजिस्ट्रेट व पुलिस इमदाद के द्वेषता पूर्ण कार्रवाई करना बताया।
पार्षदों ने भेजे प्रदेशाध्यक्ष को इस्तीफे
घटना को लेकर कांग्रेस की निर्वाचित पार्षद व विपक्ष नेता सम्रता पाराशर, उमा दग्दी, टीकम शर्मा, सरोज दग्दी, गोपाल कृष्ण चौधरी सहित सहवरित पार्षद शरद वैष्णव, संगीता, गोपाल तिलानिया ने प्रदेशाध्यक्ष के नाम उपाध्यक्ष नसीम अख्तर काे पार्षद पदों से इस्तीफे सौंप दिए। निर्दलीय पार्षद व विवादित होटल पुष्कर इन के मालिक जयनारायण दग्दी सहित रविकांत ने भी कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष काे भेजे इस्तीफे पर हस्ताक्षर किए हैं। इस्तीफे में उनकी मांग पर ईओ को पूर्व में एपीओ किए जाने पर बदले की भावना से होटलें तोड़ने व सीज की कार्रवाई करने का आरोप लगाया गया है।