
जिला कलक्ट्रेट में राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाते जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा।
अजमेर. सरदार वल्लभ भाई पटेल के 144वें जन्म दिवस पर राष्ट्रीय एकता दिवस (national unity day) तथा पूर्व प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी की पुण्यतिथि पर जिलेभर में कई कार्यक्रम हुए। जिला (distick) मुख्यालय पर पटेल मैदान में सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर देश के प्रति उनके योगदान को याद किया गया।
इसके बाद यहां से रन फॉर यूनिटी दौड़ (race) को अजमेर विकास प्राधिकरण के सचिव किशोर कुमार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नारायण लाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। दौड़ (race) में पुलिस विभाग, हाड़ी रानी बटालियन, केन्द्रीय रिजर्व बल, राज्य आपदा मोचक दल, एनसीसी, जीएनएम प्रशिक्षु, शिक्षा विभाग, कारागार प्रशिक्षण संस्थान सहित समस्त विभागों के सैंकड़ों प्रतिभागियों ने भाग लिया। पटेल मैदान (patel ground) से आरम्भ होकर यह दौड़ मेडिकल कॉलेज, शहीद स्मारक, पुरानी चौपाटी, लिंक रोड, सावित्री कॉलेज होते हुए कलक्ट्रेट पहुंची। यहां पर जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा ने सभी को राष्ट्रीय एकता (national unity) की शपथ दिलाई।
पूर्व प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी की पुण्यतिथि पर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर एडीएम कैलाश चंद शर्मा, सुरेश सिंधी, जिला परिषद सीईओ गजेन्द्र सिंह राठौड़, शिक्षा विभाग के देवी सिंह कच्छावा एवं अजय गुप्ता सहित समस्त विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय एकता (national unity) की शपथ
राष्ट्रीय एकता दिवस तथा पूर्व प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी की पुण्यतिथि पर समस्त राजकीय कार्यालयों में अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने राष्ट्रीय एकता की शपथ ली। साथ में 2 मिनट का मौन रखकर पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि दी गई।जिला कलक्ट्रेट कार्यालय में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) कैलाश चंद शर्मा ने सभी को शपथ दिलाई। इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर सुरेश कुमार सिंधी, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के उपनिदेशक महेश चंद्र शर्मा सहित समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
कांग्रेस ने मनाई जयंती व पुण्यतिथि
शहर जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि और प्रथम उप प्रधानमंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई। सुबह 11 बजे केसरगंज स्थित कांग्रेस कार्यालय पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैन ने कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल ने आजादी के बाद सैकड़ों रियासतों का विलय कराकर लौह पुरुष होने का गौरव हासिल किया।
इस अवसर पर प्रदेश महासचिव ललित भाटी, पूर्व विधायक डॉ गोपाल बाहेती, महेंद्र सिंह रलावता, महेश ओझा, विष्णु माथुर, अमोलकसिंह छाबड़ा, विपिन बैसिल, अंंकुर त्यागी, सुकेश काकरिया,विजय नागौरा,शैलेंद्र अग्रवाल सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। इसी प्रकार शहर जिला कांग्रेस कमेटी चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ संजय पुरोहित के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर कांग्रेस महासचिव शिव कुमार बंसल, चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव डॉ. जी. एस. बुंदेला, शहर अध्यक्ष डॉ. अरुण शुभम, डॉ. सतीश शर्मा, डॉ. मंसूर अली, निखिल टंडन, नरेश मुद्गल सहित अन्य मौजूद रहे।
एक सूत्र में बांधा
सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ. मुन्नालाल अग्रवाल ने कहा कि सरदार पटेल ने 562 रियासतों को सफलतापूर्वक एक सूत्र में बांधा था। इसी तरह देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी ने सामाजिक विषमताओं को समाप्त कर समाजवाद की स्थापना की। राजीव गांधी स्टडी सर्किल की समन्वयक डॉ. सुनीता पचौरी ने कहा कि इंदिरा गांधी जनप्रिय नेता थी। इस दौरान सरदार पटेल और इन्दिरा गांधी पर लघु चलचित्र भी दिखाया गया। स्टाफ को राष्ट्रीय एकता बनाये रखने की शपथ दिलाई गई। संचालन उपाचार्य डॉ. मंजुला मिश्रा ने किया।
भाजपा की रन फॉर यूनिटी (race for unity) में दौड़े कार्यकर्ता
भारतीय जनता पार्टी शहर जिला अजमेर की ओर से विजय स्मारक से कार्यकर्ताओं ने मैराथन दौड़ कर सरदार वल्लभ भाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की। भारतीय जनता युवा मोर्चा अध्यक्ष दीपक सिंह ने सभी कार्यकर्ताओं से सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन पर प्रकाश डाला। प्रचार मंत्री संदीप गोयल ने बताया कि पटेल मैदान पहुंच सरदार पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण किया।
संयोजक संकेत वर्मा ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष शिवशंकर हेड़ा, विधायक वासुदेव देवनानी, अनिता भदेल, महापौर धर्मेंद्र गहलोत, महामंत्री जयकिशन पारवानी, रमेश सोनी, संजय चौहान, संकेत वर्मा, अनुभव शर्मा, सुरेंद्र सिंह राठौड़, महेंद्र राव, सर्वेश्वर शास्त्री, अंकित गुर्जर, मनीष बढ़ाना, ऋ षि मंगलानी, पुनीत लोंगानी, विकास सेन, सचिन सोनी, राजकुमार सोनी, विशाल, आकाश, अभिषेक, रजनीश चौहान सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
नसीराबाद. सरदार पटेल की जयंती पर रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने एकता व अखण्डता की शपथ ली। उन्हें रेलवे सुरक्षा बल के स्थानीय प्रभारी सबइंस्पेक्टर कमलेश सैनी ने शपथ दिलाई।
इसी प्रकार कांग्रेस (congres) की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि कांग्रेस कार्यालय में नगर अध्यक्ष अजय गौड़ की अध्यक्षता में मनाई गई। इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष ओंकार गुर्जर, योगेश परिहार, भागचंद रावत, माणकचंद खींची, ललित गोविन्दानी, रंजन वर्मा, राहुल गुर्जर, प्रशान्त मेहरा, शोएब खान, शिवशंकर सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
देरांठू. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की संस्था प्रधान संगीता तिवारी ने राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। छात्र-छात्राओं ने निबन्ध व पोस्टर प्रतियोगिता में भाग लिया।
रैली के जरिए एकता का संदेश दिया। इस मौके पर बालिका विद्यालय संस्था प्रधान दुर्गश नन्दा,हरिजन बस्ती संस्था प्रधान अरीना, शिक्षक सुषमा सोनी, रितु देतवाल,आशीष गुर्जर, गोरन्ती मीणा, निशा शर्मा ए अंजना शर्मा,सुल्तान खोकर,ताराचंद माली,ज्योति पुरोहित, ताराचंद प्रजापत, मोहम्मद इरफ ान सहित कई लोग उपस्थित रहे।
Published on:
01 Nov 2019 06:15 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
