
Railway- राधा स्वामी सत्संग- ब्यास के लिए सत्संग स्पेशल 11 से
अजमेर. रेलवे की ओर से अजमेर-ब्यास-अजमेर सत्संग स्पेशल रेल का संचालन किया जा रहा है। गाडी संख्या 09631, अजमेर-ब्यास सत्संग स्पेशल 11 व 25 मई को अजमेर से 17 बजे रवाना होकर अगले दिन 12 बजे ब्यास पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09632, ब्यास-अजमेर सत्संग स्पेशल 14 व 28 मई को ब्यास से 15 बजे रवाना होकर अगले दिन 9.45 बजे अजमेर पहुंचेगी। यह गाड़ी मार्ग में फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, बांदीकुई, अलवर, रेवाडी, भिवानी, हिसार, जाखल, धुरी, लुधियाना व जालंधर सिटी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
आज घूमें, कल चुकाएं. .स्कीम से लुभा रही आईआरसीटीसी
-किस्तों में भुगतान करने का मिल रहा विकल्प
-'भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन' से लोगों को ज्योतिर्लिंग
अजमेर. भारतीय रेलवे के उपक्रम इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) 'भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन' से लोगों को ज्योतिर्लिंग और गोवा की सैर कराएगा। कॉर्पोरेशन ने इसके लिए बैंकों से भी टाइअप किया है। जिसके चलते लोग किस्तों में भुगतान कर सकेंगे।20 मई को रवानगी
आईआरसीटीसी की ओर से स्कूलों के समर वेकेशन को देखते हुए 20 मई को गोवा के लिए ट्रेन शेड्यूल है। वहीं घृष्णेश्वर, त्रयम्बकेश्वर ज्योतिर्लिंग एवं शिरडी में साईं बाबा मंदिर के दर्शन भी कराए जाएंगे।10 दिन का ट्रिप, भटिंडा से शुरुआत
आईआरसीटीसी के संयुक्त महाप्रबंधक योगेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि 10 दिन का ट्रेवल-ट्रिप है। इस बार नए रेक के साथ यात्रा कराई जाएगी। यात्रा 20 मई को भटिंडा से रवाना होगी। श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, सीकर, जयपुर, सवाईमाधोपुर, सोगरिया स्टेशनों से अजमेर जिले सहित प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आने वाले यात्रियों को लिया जाएगा।
Published on:
25 Apr 2023 09:35 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
