21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कमेटी की सिफारिशों पर रेल कर्मचारियों का गुस्सा फूटा

अजमेर. रेलवे बोर्ड की मल्टी डिसिप्लिनरी कमेटी की रनिंग कर्मचारी विरोधी सिफारिशों को एकतरफा लागू करने के विरोध में देशभर के रेल कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉईज यूनियन के तत्वाधान में अजमेर, आबूरोड, मारवाड़ और उदयपुर क्रू लॉबी पर रनिंग कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर काम करते हुए रेलवे बोर्ड के खिलाफ […]

less than 1 minute read
Google source verification

अजमेर

image

Dilip Sharma

Apr 28, 2025

railway news

railway news

अजमेर. रेलवे बोर्ड की मल्टी डिसिप्लिनरी कमेटी की रनिंग कर्मचारी विरोधी सिफारिशों को एकतरफा लागू करने के विरोध में देशभर के रेल कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉईज यूनियन के तत्वाधान में अजमेर, आबूरोड, मारवाड़ और उदयपुर क्रू लॉबी पर रनिंग कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर काम करते हुए रेलवे बोर्ड के खिलाफ नारे लगाकर गुस्से का प्रदर्शन किया।

रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन

अजमेर स्टेशन पर कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए मण्डल सचिव, मोहन चेलानी ने कहा कि कमेटी ने रनिंग कर्मचारियों की कार्यप्रणाली में सुधार की सिफारिशें करने की बजाय सुपर फास्ट गाड़ियों से कॉ-पायलट हटाने, ईएमयू में सहायक लोको पायलट नहीं लगाने, भोजन व लघुशंका-शौच आदि के लिए समय के प्रावधान को नकारने आदि की सिफारिशें कर रेल की संरक्षा पर कुठाराघात किया है। एआईआरएफ से चर्चा किए बिना नियम लागू करने से रेल कर्मचारियों में असन्तोष है।

रिपोर्ट को रद्द करने की मांग

प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों ने कमेटी की रिपोर्ट रद्द करनेकी मांग के विरोध में तख्तियों के साथ प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन को मण्डल अध्यक्ष राजीव शर्मा, राजीव सैन, दिनेश महरिया, आलोक टंडन, संजय निर्वाण, आर सी गुप्ता, संजय मैसी, रविन्द्र चौधरी, राकेश सोलंकी ने भी सम्बोधित किया।