16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेलवे ऑफिसर्स भी उड़ेंगे Air flights में, बरसों बाद मिला ये खास तोहफा

www.patrika.com/rajasthan-news

less than 1 minute read
Google source verification
aeroplane facility

world largest airplane passenger in madhya pradesh

अजमेर.

रेलवे अधिकारी परिवार सहित घूमने-फिरने के लिए अब ट्रेन यात्रा की बजाए हवाई जहाज में भी सफर कर सकते हैं। इसके लिए रेलवे ने एलटीसी सुविधा की शुरुआत की है। एलटीसी सुविधा चार साल में एक बार मिलेगी।

कहीं भी नि:शुल्क यात्रा

रेलवे में अब तक अधिकारियों को परिवार सहित घूमने-फिरने के लिए साल में तीन पास जारी किए जाते हैं। वे इन पास से केवल ट्रेन के माध्यम से पूरे देश में कहीं भी नि:शुल्क यात्रा कर सकते हैं। अन्य केन्द्रीय एवं राजकीय कर्मचारियों के लिए महज ट्रेन में यात्रा करने की बाध्यता नहीं है। वे स्वयं और परिजन के साथ हवाई यात्रा कर सकते हंै, जिसका भुगतान उन्हें एलटीसी के रूप में कर दिया जाता है।

नि:शुल्क यात्रा पास करने होंगे वापस

रेलवे बोर्ड ने अब रेलवे अधिकारियों को भी हवाई यात्रा का तोहफा देने के लिए एलटीसी सुविधा लागू कर दी है। यह सुविधा उन्हें चार साल में एक बार मिलेगी। शर्त यह है कि वे जिस वर्ष एलटीसी सुविधा लेंगे उस वर्ष के रेलवे नि:शुल्क यात्रा के तीनों पास सरेंडर करने होंगे।