5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Tatkal Ticket : रेलवे की नई व्यवस्था, तत्काल टिकट बुकिंग प्रणाली में हुआ संशोधन

Railway New System : रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग प्रणाली में संशोधन किया है। ऑनलाइन तत्काल बुकिंग के लिए आधार ओटीपी जरूरी किया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Railway New System Tatkal Ticket Booking System Amendment

फोटो पत्रिका

Railway New System : रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग प्रणाली में संशोधन किया है। ऑनलाइन तत्काल बुकिंग के लिए आधार ओटीपी जरूरी किया गया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार रेलवे के ऑनलाइन तत्काल बुकिंग के लिए आधार ओटीपी सत्यापन अनिवार्य हो गया है। यात्री मोबाइल ओटीपी की सत्यापन के बिना तत्काल टिकट हासिल नहीं कर पाएंगे।

मोबाइल नंबर पर सिस्टम के माध्यम से भेजा जाएगा

नई व्यवस्था के तहत रेलवे का तत्काल टिकट आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट और मोबाइल एप या भारतीय रेलवे के पीआरएस काउंटर अथवा अधिकृत एजेंटों के माध्यम से बुकिंग के लिए तभी उपलब्ध होगा जबकि रेलवे आरक्षण सिस्टम द्वारा जेनरेटेड ओटीपी का प्रमाणीकरण होगा। यह बुकिंग के समय उपयोगकर्ता द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर सिस्टम के माध्यम से भेजा जाएगा।

आधार नंबर से जुड़ा मोबाइल अनिवार्य

तत्काल आरक्षण टिकट लेने वालों को अब आधार नंबर से जुड़े सिम वाला मोबाइल टिकट बुकिंग के दौरान अपने साथ रखना होगा। बल्क बुकिंग रोकने के लिए भारतीय रेलवे के अधिकृत टिकटिंग एजेंट को बुकिंग विंडो के पहले 30 मिनट के दौरान तत्काल टिकट बुक करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

इस समय लागू होगा यह प्रतिबंध

वातानुकूलित श्रेणियों में यह प्रतिबंध सुबह 10 से 10.30 बजे तक और गैर-वातानुकूलित श्रेणियां के लिए सुबह 11.00 से 11.30 बजे तक लागू होगा।


बड़ी खबरें

View All

अजमेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग