scriptअजमेर स्टेशन के कायाकल्प का नौ माह से इंतजार, शुरू नहीं हुए काम | railway station | Patrika News
अजमेर

अजमेर स्टेशन के कायाकल्प का नौ माह से इंतजार, शुरू नहीं हुए काम

-फेसिलेटिंग एरिया कम पड़ रहा, पार्किंग की जगह नहीं- 500 करोड़ रुपए से होने हैं कई काम, फरवरी में हुई थी घोषणाअजमेर. अजमेर रेलवे स्टेशन के कायाकल्प का इंतजार बढ़ता जा रहा है। इसके लिए जून माह में करीब 500 करोड़ रुपए के बजट का ऐलान होने के बावजूद फिलहाल कोई कार्य शुरू नहीं हो सका […]

अजमेरNov 12, 2024 / 10:33 pm

Dilip

railway station

railway station

-फेसिलेटिंग एरिया कम पड़ रहा, पार्किंग की जगह नहीं- 500 करोड़ रुपए से होने हैं कई काम, फरवरी में हुई थी घोषणाअजमेर. अजमेर रेलवे स्टेशन के कायाकल्प का इंतजार बढ़ता जा रहा है। इसके लिए जून माह में करीब 500 करोड़ रुपए के बजट का ऐलान होने के बावजूद फिलहाल कोई कार्य शुरू नहीं हो सका है। स्टेशन के सरक्यूलेटिंग एरिया में पैदल चलना भी दूभर है। स्टेशन परिसर में ही की बार वाहनों का जाम लग जाता है। जिससे लोगों की ट्रेन छूट जाने तक की नौबत आ जाती है।
केन्द्र सरकार व रेल मंत्रालय ने अजमेर रेलवे स्टेशन के मुख्य भवन को बहुमंजिला बनाने, आधुनिक कैफे, रेस्टोरेंट, मॉल आदि विकसित करने सहित कई अन्य यात्री सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए 500 करोड़ रुपए के बजट का ऐलान किया था। लेकिन अभी तक इस दिशा में कोई काम शुरू नहीं किया गया है।
दो प्लेटफार्म बढ़ेंगे

रेलवे सूत्रों के अनुसार अजमेर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों की संख्या में बढ़ोतरी के चलते दो नए प्लेटफार्म भी विस्तार योजना में शामिल हैं। इसमें मार्टिंडल ब्रिज के बाद लाल फाटक होते हुए लोको कारखाना छोर तक दो नई लाइन डाला जाना प्रस्तावित है। इसके साथ दो अतिरिक्त प्लेटफार्म भी बनाए जाएंगे। इसी प्रकार प्लेटफार्म संख्या छह को गुलाबशाह का तकिया तोपदड़ा पुराना ऑयल डिपो तक बढ़ाया जाएगा। जिससे प्लेटफार्म की क्षमता बढ़ सके। फिलहाल इन कार्यों की डिजाइन व बोर्ड की मंजूरी का इंतजार है। +
दस मंजिला होगा स्टेशन भवन

अजमेर. अजमेर रेलवे स्टेशन के री-डवलपमेंट के तहत मौजूदा रेलवे स्टेशन भवन के स्थान पर नया दस मंजिला भवन बनेगा। इसमें करीब 3000 वर्गफीट क्षेत्रफल में एयर कांकर्स (रूफ प्लाजा) बनाया जाएगा। इसमें हवाई अड्डे की तर्ज पर कई मंजिलों में व्यावसायिक क्षेत्र विकसित होंगे। इनमें मॉल, रेस्टोरेंट, दुकानें आदि बनाई जाएंगी। बहुमंजिला कार पार्किंग होगी। गत फरवरी माह में पीएम नरेंद्र मोदी ने इन योजनाओं का शिलान्यास किया था। अजमेर सहित मंडल के ब्यावर, फतेहनगर, जवाईबांध, रानी, सोमेसर, सोजत रोड, मावली, राणा प्रताप नगर, पिंडवाड़ा, डूंगरपुर, फालना, मारवाड़ जंक्शन, कपासन, भीलवाड़ा और बिजयनगर स्टेशन पर भी विकास कार्य होंगे।

Hindi News / Ajmer / अजमेर स्टेशन के कायाकल्प का नौ माह से इंतजार, शुरू नहीं हुए काम

ट्रेंडिंग वीडियो