
Courtcy Demo pic
अजमेर. ट्रेनों में बिना टिकट यात्रियों की धड़पकड़ करते हुए रेलवे ने जुलाई में 78 लाख रुपए से अधिक टिकट किराया और जुर्माना वसूला है। इस दौरान 9 हजार 832 यात्रियों को बिना टिकट सफर करते हुए पकड़ा गया।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक महेशचंद जेवलिया के अनुसार अजमेर मंडल के अधिकारियों व टिकट चेकिंग स्टाफ के विशेष प्रयासों के फलस्वरूप जुलाई में 500 टिकट चैकिंग अभियान चलाए गए। इस दौरान 435 ट्रेनों का निरीक्षण किया गया। बिना टिकट यात्रा करते 9832 मामले पकड़े जिनसे किराए तथा जुर्माने के रूप में कुल 37 लाख 57 हजार 337 रुपए की आय अर्जित की । बिना उचित श्रेणी का टिकट लेकर यात्रा करने के कुल 5447 मामले पकड़े जिनसे 24 लाख 27 हजार 190 रुपए वसूले गए।
इसी प्रकार बिना बुक कराए सामान के कुल 905 मामलों से 69 हजार 190 व अतिरिक्त किराया लेकर टिकट बनाने के 11 हजार 95 मामलों से 17 लाख एक हजार 210 रुपए का राजस्व प्राप्त किया। इन सभी आंकड़ों को जोड़ा जाए तो जुलाई माह में कुल 78 लाख 85 हजार 737 रुपये का रेल राजस्व प्राप्त हुआ।
पेंशन अदालत 22 को
रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार उत्तर पश्चिम रेलवे प्रधान कार्यालय और सभी मंडलों पर अखिल भारतीय पेंशन अदालत का आयोजन किया जाएगा। अजमेर मंडल पर 22 अगस्त को पेंशन अदालत का आयोजन होगा। इसमें रेलवे से सेवानिवृत्त राजपत्रित, अराजपत्रित कर्मचारी, अधिकारी पेंशन, पारिवारिक पेंशन, उपदान या अन्य निपटारा राशियों का भुगतान के संबंध में यदि कोई शिकायत है तो मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय 14 अगस्त तक आवेदन किया जा सकता है।
Published on:
07 Aug 2019 07:02 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
