6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर

rain 2019 : आसोज के आंगन में बादलों ने फिर गाया मेघ मल्हार

rain 2019 : फिर जमकर बरसे मेघ धरती पुत्रो की बढ़ी चिंताएं

Google source verification

अजमेर

image

Preeti Bhatt

Oct 07, 2019

अजमेर. आसोज में सोमवार को सावन सा नजारा दिखा। घनघोर घटाओं ने शहर को भिगोया(rain )। कई जगह सडक़ों और नालियों में पानी बह गया। मौसम में हल्का ठंडापन भी महसूस हुआ।
सुबह से आसमान पर बादलों का राज रहा। घनघोर घटाओं संग मंद-मंद हवा चली। सुबह 8.15 बजे शहर के जयपुर रोड, कचहरी रोड, पुलिस लाइंस, मेयो लिंक रोड, वैशाली नगर, माकड़वाली रोड, पंचशील, शास्त्रीनगर, केसरगंज, रामगंज, सुभाष नगर, चंदरदायी नगर और आसपास के इलाकों में तेज बरसात(heavy rain) हुई। एक बार फिर इंद्र धरती पुत्रो (farmers)के लिए आफत बनकर बरसे। इस दौरान यहां हवाओ संग पौन घंटे से भी अधिक समय तक मेघों ने जमकर पानी बरसाया।

अभी तक सक्रिय है मानसून

देश और राजस्थान में मानसून (monsoon 2019)की सक्रियता अब तक बनी हुई है। प्र्रतिवर्ष 1 जून से 30 सितंबर तक ही मानसून की अवधि रहती है। जहां राजस्थान में अब तक 778.2 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है।

धरती पुत्रो की बढ़ी चिंताएं

वहीं अजमेर जिले में 925 से ज्यादा बरसात हुई है। जबकि अजमेर जिले की औसत बरसात 550 मिलीमीटर है। इस लिहाज से अजमेर में 40 प्रतिशत से ज्यादा बरसात हो चुकी है।दूसरी ओर खेत खलिहानो में पड़ी कटी कटाई बाजरा, ज्वार आदि फसले बरसात में भीगकर खराब(Crop failure in rainy season) होने लग गई। किसानों का कहना है कि है इंद्र देवता के प्रकोप ने हमको इस बार बर्बाद किया है। हमको सिर्फ भगवान का ही भरोसा था। लेकिन अनवरत हो रही बरसात ने हमको पूरी तरह से बर्बाद कर दिया।

Read more: बारिश न होने से किसानों को सताने लगी फसल …

बड़ी खबरें

View All

अजमेर

राजस्थान न्यूज़