17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rain in ajmer: आनासागर झील हुई लबालब, खोले दो चैनल गेट

सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता आनंद त्रिपाठी की अगुवाई में टीम ने गेट नंबर 3 और 4 को खोला। आठ-आठ इंच गेट खुलते ही पानी की निकासी शुरू हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification
anasagar lake in 2021

anasagar lake in 2021

अजमेर. बरसात से लबालब हुई आनासागर झील से पानी की निकासी के लिए सिंचाई विभाग ने दो चैनल गेट खोल दिए। जिला प्रशासन आनासागर का गेज 11 फीट आने तक अतिरिक्त पानी को चैनल गेट के जरिए छोडऩा जारी रखेगा।

1 अगस्त को हुई झमाझम बरसात के कारण आनासागर झील में पानी की आवक बढ़ गई थी। यह अपनी 13 फीट की पूर्ण क्षमता को भी पार कर गया। लिहाजा जिला प्रशासन ने जलस्तर कम करने का फैसला किया। जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित के निर्देश पर सिंचाई विभाग की टीम मौके पर पहुंची।

खोले दो चैनल गेट
सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता आनंद त्रिपाठी की अगुवाई में टीम ने गेट नंबर 3 और 4 को खोला। आठ-आठ इंच गेट खुलते ही पानी की निकासी शुरू हो गई। झील की भराव क्षमता 13 फीट 2 इंच से ज्यादा है। इसकी सुरक्षा के लिए पानी कम करने का फैसला किया गया है। इससे पहले 1 से 21 जुलाई तक झील के दो चैनल गेट खोलकर पानी निकाला गया है।

यूं निकला पानी
झील के चैनल गेट से निकला पानी सुभाष उद्यान के सामने एस्केप चैनल से निकलकर नेहरू अस्पताल के यूरॉलीज विभाग के पीछे होकर जयपुर रोड, ब्रह्मपुरी, तोपदड़ा, पालबीचला, जादूघर,अलवर गेट होकर आदर्श नगर होकर खानपुरा तालाब पहुंचा। यहां से पानी पीसांगन औऱ होते हुए पाली जिले तक पहुंचेगा।