
rain in ajmer
अजमेर.
इंद्रदेव सोमवार अलसुबह से मेहरबान हैं। काली घटाएं कभी तेज बौछारें तो कभी हल्की फुहारें छोड़ रही हैं। भादौ मनभावन बना हुआ है। बरसात होने और हवा चलने से मौसम खुशनुमा है। अधिकतम तापमान 28.0 और न्यूनतम 24.0 डिग्री पर है।
अलसुबह 5 बजे से शहर में बरसात का दौर जारी है। शहर के वैशाली नगर, पंचशील, माकड़वाली रोड,आगरा गेट, जयपुर रोड, पुलिस लाइंस, आनासागर लिंक रोड, पुष्कर रोड और अन्य इलाकों में कभी तेज तो कभी हल्की बौछारें पड़ीं। हरिभाऊ उपाध्याय नगर, कोटड़ा, आदर्श नगर, धौलाभाटा, मेयो लिंक रोड, गुलाबबाड़ी, मदार, महाराणा प्रताप नगर और आसपास के इलाकों में बरसात का दौर जारी है। गेगल, गगवाना, पुष्कर, चाचियावास, तबीजी और अन्य गांवों में टपका-टपकी हुई।
मानसून के दो महीने बीतने वाले हैं। लेकिन जिले में इंद्रदेव की खास मेहरबानी नहीं हुई है। मौसम विभाग ने 1 जून से अब तक 347.3 मिलीमीटर बरसात दर्ज की है।
खाली पड़े हैं जलाशय
जिले के अधिकांश जलाशय खाली पड़े हैं। राजियावास, मूंडोती, नाहर सागर पिपलाज,ताज सरोवर अरनिया, पारा प्रथम और द्वितीय, फूलसागर कायड़, बीर, बिसून्दनी, मदन सरोवर धानवा और अन्य
50 प्रतिशत अभ्यर्थी भी नहीं बैठे संवीक्षा परीक्षाओं में
अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग के तत्वावधान में आयोजित मूल्यांकन अधिकारी (आयोजना विभाग) और डिप्टी कमांडेंट (गृह रक्षा विभाग) संवीक्षा परीक्षा-2020 हुई। कोरोना संक्रमण का परीक्षा पर असर दिखा।
सुबह 9 से 12 बजे मूल्यांकन अधिकारी और दोपहर 2 से 5 बजे तक डिप्टी कमांडेंट संवीक्षा परीक्षा हुई। आयोग ने अजमेर और जयपुर मुख्यालय पर परीक्षा कराई। अभ्यर्थियों को मास्क पहनने और केंद्र पर थर्मल स्कैनर से जांच के बाद प्रवेश दिया गया। मूल फोटो पहचान पत्र और एक पासपोर्ट साइज फोटो भी देखी गई। अध्यक्ष दीपक उप्रेती, सचिव शुभम चौधरी और अन्य अधिकारियों ने केंद्रों पर परीक्षा संचालन की जानकारी ली।
यह रही उपस्थिति
मूल्यांकन अधिकारी संवीक्षा परीक्षा
पंजीकृत-947 उपस्थित-332, अनुपस्थित-615
अजमेर: उपस्थित-91 (28.44), अनुपस्थित-229 जयपुर: उपस्थित-332 (35.06), अनुपस्थित-615
डिप्टी कमाडेंट संवीक्षा परीक्षा
पंजीकृत-1374 उपस्थित-433, अनुपस्थित-941
अजमेर: उपस्थित-133 (34.02), अनुपस्थित-258 जयपुर: उपस्थित-433 (31.51), अनुपस्थित-941
Published on:
24 Aug 2020 07:21 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
