
Rain : लोग सो रहे थे गहरी नींद में , आधी रात को अचानक खुल गए खिडक़ी- दरवाजे
अजमेर . शहर में मंगलवार आधी रात के बाद अचानक मौसम ने पलटा खाया इस दौरान तेज अंधड़ के साथ बारिश हुई। आकाश में बिजली कडक़ती रही । कहीं बूंदाबांदी तो कहीं मध्यम दर्जे की बारिश हुई । हवा के वेग से कई टीन टप्पर उड़ गए , पेड़ की टहनियां टूट गई। कुछ स्थानों पर बिजली गुल होने के भी समाचार हैं ।
अंधड़ के दौरान शहर के अधिकतर लोग गहरी नींद में सोए हुए थे तेज हवा से मकान की खिड़कियां और गेट की आवाज से लोगों की नींद खुली । अंधड़ से जगह-जगह कचरे के ढेर बन गए । अजमेर जिला मुख्यालय के अलावा पीसांगन, भिनाय, विजयनगर, नसीराबाद में भी रात को तेज हवा के साथ बारिश हुई । कई जगह पेड़ गिरे । बिजली के तार टूटने से बिजली गुल हो गई ।
Published on:
06 May 2020 12:21 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
