25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिव्यांग की मदद को आए ऑटो चालक के जेबकट ने मारी ब्लेड

-जेबकट को मोबाइल चुराते पकड़ा था पीडि़त ने  

2 min read
Google source verification

अजमेर

image

Manish Singh

Jan 11, 2024

दिव्यांग की मदद को आए ऑटो चालक के जेबकट ने मारी ब्लेड

घायल ऑटो चालक रेजलेंस जेम्स

अजमेर.

स्टेशन रोड किंग एडवर्ड मेमोरियल(KEM) के सामने बुधवार दोपहर बैसाखी टूटने से गिरे दिव्यांग का मोबाइल फोन चुराते जेबतराश को रंगे हाथ पकड़ना ऑटो चालक को भारी पड़ गया। ऑटोचालक दिव्यांग की सहायता को मौके पर पहुंचा था। मोबाइल फोन चुराते पकड़े गए जेबकट ने ऑटो चालक को ब्लेड मारकर लहूलुहान कर दिया। हालांकि उसका साथी भागने में कामयाब रहा। क्लॉक टावर थाना पुलिस ने आरोपी जेबतराश को दबोच लिया। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।

मदद के बहाने चुराया मोबाइलपुलिस के अनुसार बुधवार दोपहर एक बजे एक दिव्यांग केईएम(KEM) के सामने से पैदल जा रहा था। तभी उसकी बैसाखी टूटने से वह जमीन पर गिर गया। उसके जमीन पर गिरते ही आसपास के लोग उसकी मदद के लिए आए। मदद के लिए आए दो युवक में से एक ने दिव्यांग का मोबाइल चोरी कर लिया। मददगार की कारगुजारी पर तोपदड़ा निवासी ऑटो चालक रेजलेंस जेम्स की नजर पडी। उसने जेबतराश को पकड़ लिया। तभी उसका साथी धक्का देकर भागने में कामयाब रहा। इधर रेजलेंस के हाथ आए युवक ने मुंह में छिपाई ब्लेड रेजलेंस के गाल पर मार दी। हमले में रेजलेंस लहूलुहान हो गया। घटना स्थल पर जुटी भीड़ ने आरोपी को दबोच लिया। आरोपी को क्लॉक टावर थाना पुलिस के हवाले कर दिया। ऑटो चालक रेजलेंस जेम्स को जेएलएन अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद रेजलेंस को छुट्टी दे दी गई। इधर क्लॉक टावर थाना पुलिस जेबकट से उसके साथी के संबंध में गहनता से पड़ताल में जुटी है।

नशे की तलब के लिए जेबतराशी

पुलिस की प्रारंभिक पड़ताल में आया कि आरोपी नशे का आदी है। जेबतराशी कर नशे की लत को पूरी करते है। पुलिस ने आरोपी के साथी की तलाश में जुटी है। गौरतलब है कि क्लॉक टावर थाना क्षेत्र में तोपदड़ा, रेलवे स्टेशन के आसपास के क्षेत्र में बड़ी संख्या में नशेडि़यों का जमावड़ा रहता है।


बड़ी खबरें

View All

अजमेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग