28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पारिवारिक कलह : 6 माह के बेटे को पिता ले गया तो मां ने दे दी जान!

पीहर में फंदे पर लटकी मिली विवाहिता, पीहर पक्ष ने दामाद पर लगाया हत्या का आरोप, मेडिकल बोर्ड से आज होगा पोस्टमार्टम

2 min read
Google source verification

अजमेर

image

Manish Singh

Jun 06, 2023

पारिवारिक कलह : 6 माह के बेटे को पिता ले गया तो मां ने दे दी जान!

पारिवारिक कलह : 6 माह के बेटे को पिता ले गया तो मां ने दे दी जान!

अजमेर. घूघरा स्थित इन्दिरा कॉलोनी में सोमवार दोपहर एक विवाहिता पीहर में संदिग्ध हालात में फंदे पर लटकी मिली। पीहर पक्ष ने विवाहिता के पति पर हत्या का आरोप लगाया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घटना से कुछ देर पहले ही विवाहिता का पति 6 माह के पुत्र को जबरन छीनकर ले गया था। सिविल लाइन्स थाना पुलिस ने दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।6 माह के पुत्र को जबरन ले गया पति

पुलिस के अनुसार घूघरा इन्दिरा कॉलोनी निवासी शिवराज गुर्जर की पुत्री अन्नू (21) सोमवार दोपहर कमरे में फंदे पर लटकी मिली। छोटा भाई विशाल पास ही खेत में बकरी चरा रहा था। बाइक की आवाज सुनकर घर आया तो जीजा राकेश गुर्जर को 6 माह के भांजे आयुष को ले जाते देखा। घर के अन्दर गया तो बहन फंदे पर लटकी मिली। शोर मचाने पर पड़ोसी व परिवार के सदस्य पहुंचे। सूचना पर सिविल लाइंस थानाप्रभारी दलबीर सिंह फौजदार ने मौके पर पहुंच शव को फंदे से उतरवा कर जवाहरलाल नेहरू अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस ने भाई शैतान सिंह गुर्जर की रिपोर्ट पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। मंगलवार को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

आटे-साटे में हुआ था विवाह

पड़ताल में आया कि शिवराज गुर्जर और कायड़ निवासी रामचन्द्र गुर्जर ने आटे-साटे प्रथा में अपने बच्चों का विवाह किया था। दो साल पहले शिवराज की पुत्री अन्नू का रामचन्द्र के पुत्र राकेश से और रामचन्द्र की पुत्री का शिवराज के बेटे दीपक के साथ विवाह हुआ था।

एक माह पहले आई थी पीहर

बेटे के जन्म के बाद वह ससुराल जाकर एक माह पहले पीहर लौट आई। रविवार को भी राकेश उसे लेने आया था। लेकिन उसे खाली हाथ लौटा दिया। सोमवार दोपहर भी राकेश अन्नू को ले जाने की जबरदस्ती कर रहा था। लेकिन भाई की पत्नी को विदा नहीं किए जाने से अन्नू ने जाने से इनकार कर दिया। गुस्से में राकेश बेटे आयुष को उठा ले गया।

दो भाइयों की बहन थी अन्नू
घटना का सबसे दु:ख पहलू यह रहा कि जहां 6 माह के आयुष से मां का आंचल छीन गया। अन्नू दो भाइयों दीपक और विशाल की इकलौती बहन और पिता शिवराज गुर्जर की इकलौती बेटी थी। घटना के बाद शिवराज गुर्जर के आंगन में कोहराम मच गया। यहां पहुंचने वाले हर सख्श की आंखे नम थी। माता-पिता, भाइयों के साथ रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हालत था। सबने अन्नू के पति राकेश गुर्जर पर हत्या का शक जाहिर किया।

इनका कहना है...

विवाहिता की संदिग्ध हालात में मृत्यु हुई है। पीहर पक्ष की रिपोर्ट पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। मंगलवार को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

दलबीर सिंह फौजदार, थानाप्रभारी, सिविल लाइंस