अजमेर. फर्जी दस्तावेज से बेशकीमती जमीन बेचकर धोखाधड़ी की वारदात अंजाम देने वाले गिरोह के गुर्गे को सिविल लाइन्स थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित को सोमवार को अदालत में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया। थानाप्रभारी दलबीर सिंह फौजदार के अनुसार धोखाधड़ी के मामले में ब्यावर जैतपुरा अतीतमंड निवासी नाथूलाल को गिरफ्तार किया। आरोपित ने अन्य साथियों के साथ मिलकर फर्जी दस्तावेज से वसीयत बनाकर जयपुर रोड आकाशवाणी के पास की करोड़ों की कीमत की जमीन का बेचान कर दिया था। मामले में नवम्बर 2022 में मदार निवासी उमेश गोयल ने सिविल लाइन्स थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने प्रकरण दर्जकर अनुसंधान करते हुए आरोपित नाथूलाल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपित से उसके साथियों के संबंध में गहनता से पड़ताल में जुटी है।