
आईपीएस अधिकारी की कार पार्टी पर पथराव के बाद होटलकर्मियों को मिली ‘थर्ड डिग्री’,आईपीएस अधिकारी की कार पार्टी पर पथराव के बाद होटलकर्मियों को मिली ‘थर्ड डिग्री’,आईपीएस अधिकारी की कार पार्टी पर पथराव के बाद होटलकर्मियों को मिली ‘थर्ड डिग्री’
अजमेर शहर में तैनात एक आईपीएस अधिकारी की अपने चुनिंदा मित्रों के साथ देर रात राजमार्ग स्थित एक होटल के सामने कार में जमी 'महफिल' विवादों में आ गई। एक होटल कर्मचारी के थप्पड़ जड़ने के बाद सादावर्दी में बैठे अधिकारी व उसके मित्रों के साथ गुस्साए होटल कर्मियों ने जमकर हाथापाई की। बचकर भागते पुलिस अफसर की कार पर होटल कर्मचारियों ने पथराव कर दिया। इसमें कार का शीशा भी टूट गया। कुछ देर बाद कथित तौर पर पुलिस अधिकारी गेगल थाने से इमदाद के साथ लौटे। मारपीट कर रहे होटलकर्मियों को कमरे में बंद कर जमकर पीटा। इस मामले में गेगल थाने में होटलकर्मी की रिपोर्ट पर अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।
घटनानुसार अजमेर में तैनात आईपीएस अधिकारी को राज्य सरकार ने गत दिनों प्रदेश में एक नवगठित जिले का विशेषाधिकारी तैनात किया। रविवार को शहर के गौरव पथ स्थित एक रेस्टोरेंट में पुलिस अधिकारी को विदाई पार्टी दी गई। यहां पार्टी खत्म होने के बाद देर रात पुलिस अधिकारी चुनिंदा मित्रों के साथ होटल मकराना राज खाना खाने पहुंचे। होटल के बाहर पुलिस अधिकारी की दोस्तों के साथ कार में पार्टी चल रही थी। तभी होटल के स्टाफ रूम से टॉवल व बनियान में निकले उमेश को आईपीएस ने आवाज(अपशब्द) देकर बुलाया। उन्होंने टॉवल व बनियान में घूमने पर टोकते हुए थप्पड़ जड़ दिया। होटल का बाकी स्टाफ वहां पहुंचा तो पुलिस अधिकारी ने फिर होटल कर्मचारी के थप्पड़ जड़ दिया। इस पर होटल कर्मचारियों ने भी हाथापाई शुरू कर दी। यह देख पुलिस अधिकारी कार में भागने लगे तो होटल कर्मियों ने पथराव कर दिया। होटल कर्मियों का पत्थर कार के मुख्य शीशे पर लगा, जिससे शीशा चटक गया।
बंद कमरे में की पिटाई
जानकारी के अनुसार होटलकर्मियों ने संचालक महेन्द्र सिंह के साथ गेगल थाने को सूचित कर दिया। कुछ देर बाद कथित पुलिस अधिकारी कुछ पुलिसकर्मियों के साथ वापस लौटे। पुलिसकर्मियों ने होटल कर्मचारी को स्टाफ के कमरे में बुलाया। फिर बंद कमरे में उनकी जमकर पिटाई की। इस मामले में होटल कर्मचारी की रिपोर्ट पर गेगल थाने में 4 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
संबंधित का घटना से इनकार
मामले में सम्बंधित पुलिस अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने ऐसी किसी भी घटना से इनकार किया है। उन्होंने सोमवार को नवगठित जिले में अपना पदभार भी ग्रहण कर लिया है।
होटल संचालक पर दबाव
प्रकरण दर्ज कराने के बाद होटल संचालक पर जिले के आलाधिकारियों ने दबाव बना रखा है। होटल संचालक महेन्द्रसिंह ने बताया कि देर शाम तक प्रकरण में पुलिस के आलाधिकारी समझौता कराने में जुटे रहे।
इनके साथ हुई मारपीट
कथित आईपीएस अधिकारी व पुलिस की पिटाई में होटल कर्मचारी उमेश महतो के अलावा भूपेन्द्र, तरूण, नरेन्द्र, सलीम और मोनू समेत अन्य के चोट आई। घायलों में से मोनू को जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गेगल थाना पुलिस ने घायल हुए 8 होटल कर्मियों का मेडिकल करवाया।
प्रकरण में अनुसंधान जारी
होटल कर्मचारियों के साथ मारपीट का अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। रविवार रात 2 बजे की घटना है। प्रकरण में फिलहाल अनुसंधान किया जा रहा है।
सुनील बेड़ा, थानाधिकारी, गेगल
Published on:
13 Jun 2023 10:25 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
