
कमला बावड़ी क्षेत्र के होटल से पकड़े गए कश्मीरी युवक को ले जाती गंज थाना पुलिस।,कमला बावड़ी क्षेत्र के होटल से पकड़े गए कश्मीरी युवक को ले जाती गंज थाना पुलिस।,कमला बावड़ी क्षेत्र के होटल से पकड़े गए कश्मीरी युवक को ले जाती गंज थाना पुलिस।
अजमेर.जम्मू कश्मीर के दो वांछित तस्करों को गंज थाना पुलिस और इंटेलीजेंस ब्यूरो ने मंगलवार देर रात कार्रवाई करते हुए यहां एक होटल के कमरे से दबोचा। प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया कि आरोपितों के खिलाफ जम्मू-कश्मीर में बडी़ मात्रा में हेरोइन तस्करी में एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज है। आईबी अधिकारी आरोपितों से गहनता से पड़ताल में जुटे है।
मंगलवार देर रात जम्मू-कश्मीर पुलिस से मिले इनपुट पर गंज थाना पुलिस व आईबी टीम ने गंज कमला बावड़ी स्थित होटल कृष्णा में दबिश दी। टीम ने यहां जम्मू कश्मीर मूल के इरशाद व यासिन नामक युवक को दबोचा। पुलिस को आरोपितों के पास एक बैग मिला है। प्रारम्भिक पड़ताल में उनसे ना तो मादक पदार्थ मिला है ना कोई हथियार लेकिन पड़ताल में सामने आया कि जम्मू-कश्मीर में गतदिनों पकड़े गए मादक पदार्थ की बड़ी खेप की तस्करी में दोनों नामजद हैं। मंगलवार को उनकी अजमेर में लोकेशन पर जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अजमेर पुलिस को सूचना दी थी।
आईबी कर रही है पड़ताल
आईबी के अधिकारी दोनों आरोपितों से गहनता से पड़ताल में जुटे हैं। सुरक्षा एजेंसियों को आरोपितों के देश विरोधी अनैतिक गतिविधियों में लिप्त होने का संदेह है।
पढ़ें ये भी...गिरफ्तारी को लेकर किया प्रदर्शन, समझाइश पर माने
शाम को 5 बजे आए होटल
प्रारंभिक पड़ताल में इरशाद और यासिन शाम 5 बजे होटल में आए। होटल के आवक-जावक रजिस्टर को भी पुलिस ने जब्त किया है। गौरतलब है कि मंगलवार को एनसीबी ने देशभर में फैले ड्रग सिंडिकेट पर छापे मार कार्रवाई की है।
Published on:
07 Jun 2023 03:12 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
