20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रदेश में ईरानी गिरोह सक्रिय, अजमेर से पहले कोटा में की वारदातें

अजमेर में चार जगह की थी राहजनी, गत एक सितम्बर को कोटा में अंजाम दी दो वारदात  

2 min read
Google source verification

अजमेर

image

Manish Singh

Sep 22, 2023

प्रदेश में ईरानी गिरोह सक्रिय, अजमेर से पहले कोटा में की वारदातें

अजमेर में वारदात के बाद सीसीटीवी फुटेज में नजर आए बाइक सवार ईरानी गैंग।

अजमेर.सुबह-शाम की सैर के वक्त या दुकान, ऑफिस आते-जाते समय अनजान शख्स आपके पहनावे और ज्वैलरी को लेकर रोक-टोक कर रहा है तो यह समझ लीजिए की आप खतरे में है। खुद को पुलिस का जवान बताकर सुरक्षा की दुहाई देने वाला ‘झांसेबाज’ मुम्बई की कुख्तात ईरानी गैंग का गुर्गा हो सकता है। उसके साथी भी आस-पास मौजूद रहते हैं।

पुलिस पड़ताल में सामने आया कि शहर में 20 सितम्बर सुबह राहजनी की ताबड़तोड़ चार वारदातें अंजाम देने वाला झांसेबाज ईरानी गिरोह गत एक सितम्बर को कोटा में भीमगंज मंडी थाना क्षेत्र में खुद को पुलिसकर्मी बताकर दम्पती से जेवर ठग कर फरार हो गया। दूसरी वारदात दादाबाड़ी थाना क्षेत्र में अंजाम दी। दोनों वारदात में झांसेबाज जेवर उतरवा ले गए। सीसीटीवी फुटेज में नजर आए बाइक सवार झांसेबाज वही हैं जिन्होंने बुधवार को अजमेर शहर में भी वारदातें अंजाम दी। जिला पुलिस ने आरोपितों को पकड़ने के लिए विशेष टीम गठित कर तलाश शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की गहनता से पड़ताल में जुटी है।

IMAGE CREDIT: पत्रिका

बाइक व हुलिया सबकुछ समान

अजमेर शहर में बुधवार को झांसेबाजों ने अलवर गेट, धोलाभाटा, रामगंज, कोतवाली व क्रिश्चियनगंज थाना क्षेत्र में चार वारदातें अंजाम दी थी। आखरी वारदात सावित्री चौराहा, अशोक मार्ग, बसंत विहार में अंजाम दी। इसके बाद आरोपी तेज रफ्तार बाइक पर जयपुर की तरफ निकल गए। गेगल गेट सीसीटीवी फुटेज में चारों नजर आ रहे है। पुलिस पड़ताल में सामने आया कि आरोपी जयपुर से बाइक पर आए और वारदात अंजाम देने के बाद जयपुर की तरफ निकल गए।

IMAGE CREDIT: पत्रिका

कोटा में उतरवाए चूड़ी, चैन, अंगूठी

-कोटा में सेवानिवृत्त दिलीप रावल व उनकी पत्नी सुबह सैर पर निकले तो बाइक सवार 4 युवकों ने आवाज दी। आईडी दिखाकर युवक ने स्वयं को पुलिसकर्मी बताया। फिर कहा कि वारदातें हो रही है। आप चेन पहन कर निकले हो। रावत दम्पती ने कंगन, चेन खोली तो एक ने कागज देते हुए बातों में उलझा नकली कंगन थमा दिया।

-दूसरी वारदात दादाबाड़ी थाना क्षेत्र में दादाबाड़ी योजना विस्तार निवासी नरेन्द्र शर्मा के साथ हुई। सैर के दौरान सुभाष चौक के पास बाइक सवार 4 जनों ने रोका। स्वयं को पुलिसकर्मी बताते हुए आगे चेकिंग की बात कहते हुए बातों में उलझाकर कड़ा व अंगूठी खुलवाकर ले गए।

इनका कहना है...

तरीका ए वारदात महाराष्ट्र मुम्बई की ईरानी गैंग से मिलती है। अजमेर में वारदात अंजाम देने वाले गिरोह की तलाश के लिए पुलिस अधीक्षक ने टीम का गठन किया है। आरोपियों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।

रविन्द्र कुमार खींची, थानाप्रभारी क्रिश्चियन गंज

प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया कि एक सितम्बर को गिरोह ने कोटा में वारदात अंजाम दी थी। सीसीटीवी फुटेज बाइक और सवार में ना केवल समानता है बल्कि उन्होंने कपड़े भी वहीं पहन रखे है।

वीरेन्द्र सिंह शेखावत, थानाधिकारी कोतवाली